Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

अपने जन्मदिन पर:प्रदीप सिंह बने गरीब मज़दूर और बेज़ुबानों के मसीहा, गरीबों में राशन वितरण के साथ,भूखे बंदरों और गायों को कराया भोजन

संतकबीरनगर:  जिले के सपा कोषाध्यक्ष व युवा समाजसेवी प्रदीप सिंह  जिनका हाथ लोगों की मदद करने से नही रुक रहा है। कोई गरीब भूखा न सोए इसके लिए वह घर घर जाकर आवश्यक वस्तुएं गरीबों तक पंहुचा रहे हैं। इन्‍सानों की सेवा के साथ  ही बेजुबान बंदरों पशुओं की सेवा में वे सुबह से लेकर देर शाम तक लगे रहते हैं।

Advertisement

कोनी निवासी समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया युवाओं टीम बनाकर   खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के घर घर जाकर उन्हें खाने पीने की आवश्यक वस्तुएं जैसे आटा व चावल  आदि मुहैया करा रहे हैं। बुधवार को भी अपने जन्म दिन के मौके पर प्रदीप सिसोदिया ने टीम बनाकर नगर के कई इलाकों में गरीब लोगों तक जरूरत का सामना पहुंचाया। परिवार के खाने पीने की चिंता को लेकर परेशान गरीब लोगों के चेहरे जरूरत का सामान पाते ही खुशी से खिल उठे। वहीं प्रदीप सिसोदिया ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि समाज के सक्षम व्यक्ति आगे आकर गरीबों की मदद करें जिससे किसी भी घर में कोई भूखा न सोए। इस आपदा के समय हमें एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।

Advertisement

Related posts

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया, चित्रगुप्त भगवान की कलम पूजा और आरती बंदन

Sayeed Pathan

प्रेक्षक खलीलाबाद की अध्यक्षता में आर.ओ.खलीलाबाद एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

आज़ादी का अमृत महोत्सव: एआरसी पीजी कॉलेज से निकाली गई तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा के लिए किया गया जागरूक

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!