Advertisement
अन्यउतर प्रदेशसंतकबीरनगर

कबीर जन विकास वेलफेयर सोसाइटी ने, वृद्धाआश्रम के बुजुर्गों में वितरित किया जरूरी सामान और फल

संतकबीरनगर । जो माता पिता अपने बच्चों की परवरिश कर इस काबिल बनाता है कि अपने माता पिता,रिस्तेदारों गाँव,अपने क्षेत्र अपने देश का नाम रौशन करेंगे,हर मां बाप का सपना भी यहीं रहता है,लेकिन जिले स्तर पर वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों को देख ऐसा लगता है,की दुनियां में इनका कोई नहीं है।


ये एहसास संतकबीरनगर जिले के वृद्धाआश्रम पर देखकर हुआ,ये बातें जन विकास वेलफेयर सोसाइटी के जिम्मेदारों ने बताई, वैसे तो इन बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी वृद्धाआश्रम की है और आश्रम के लोग ये जिम्मेदारी बखूबी निभाते भी हैं ।
सोसाइटी के जिम्मेदार,फ़िरोज़ अशरफ,और एखलाक अहमद ने बताया कि हम लोग कई बार आश्रम आकर बुजुर्गों को उनके इस्तेमाल के जरूरी सामान वितरित किये हैं, इसी क्रम में आज वृहस्पतिवार को भी कबीर जन विकास वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से वृद्धाआश्रम पहुँच कर हम लोगों ने बुजुर्गों को उनके जरूरियात के समान जैसे,साबुन,कॉलगेट, ब्रश,फल,आदि वितरित किये,एखलाक अहमद नद बताया कि अभी ये सिलसिला चलता रहेगा,इस दौरान फ़िरोज़ अशरफ,अहमद अज़हर खान,इसरार खान,अली भाई, अरशद खान आदि लोग मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

शनिवार का लॉक डाउन खत्म, अब रविवार को पूरे प्रदेश में रहेगी साप्ताहिक बन्दी

Sayeed Pathan

दारुल उलूम देवबंद ने, झूठी खबर चलाने को लेकर,न्यूज़ 18 यूपी के खिलाफ कोतवाली में दर्ज़ कराई रिपोर्ट !

Sayeed Pathan

जिला वैक्‍सीन मैनेजर समेत 271 को कोरोना टीके की पहली तथा 183 को लगी सेकेण्‍ड डोज

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!