Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

लूट गिरोह के 03 सदस्यों को, इटावा पुलिस ने लूटे हुए माल सहित किया गिरफ्तार

इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लूट के गिरोह के 03 सदस्यों को लूटे हुए माल सहित किया गया गिरफ्तार।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण*-
दिनांक 03.06.2020 को वादी सत्यप्रकाश द्वारा दिनांक 02/03.06.2020 की रात्रि को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा भरथना ओवर ब्रिज के पास सर्विस रोड पर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति के साथ मोटर साइकिल, 02 मोबाइल व पैसे छीन लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 305/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के त्वरित अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस से 02 टीमों का गठन किया गया था।

Advertisement

उक्त के क्रम में गठित टीमों द्वारा विभिन्न साक्ष्य एकत्र किए गये एवं दिनांक 10.06.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ मोटर साइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति लोकाशाही नहर के पास अवैध असलहों सहित देखे गये तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्ड्स काॅलोनी की संयुक्त टीम द्वारा लोकाशाही नहर के पास घेराबन्दी करके मौके से 03 व्यक्तियों को पकडकर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से अवैध असलाह बरामद हुए तथा मोटर साइकिल के प्रपत्र मांगने पर वह प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी करने पर मोटर साइकिल थाना फ्रेण्ड्स काॅलोनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 305/20 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित होने की पुष्टि हुई।

*पुलिस पूछताछ*-

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभिुयक्तों से की गयी पूछताछ में निम्न घटनाओं का अनावरण हुआ जिसका विवरण निम्नवत् है-
1. दिनांक 02/03.06.2020 को अभियुक्तों द्वारा भरथना ओवर ब्रिज के पास सर्विस रोड पर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति से मोटर साइकिल व मोबाइल लूट लिये थे जिसके सम्बन्ध में थाना फ्रे0काॅलोनी पर मु0अ0सं0 305/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है।
2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 27.02.2020 को थाना चैबिया क्षेत्रान्तर्गत वादी राजेश कुमार के घर में घुसकर नगद रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना चैबिया पर मु0अ0सं0 83/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है।
3. दिनांक 02.05.2020 को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार अभियुुक्तों द्वारा वादिनी नीतू यादव के घर से घरेलू सामान की चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में फ्रे0काॅलोनी पर मु0अ0सं0 276/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए सामान के सम्बन्ध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम*-
1. शिवम पुत्र देशदीपक नि0 बृजराज नगर थाना भरथना।
2. अगम पुत्र राकेश नि0 बृजराज नगर थाना भरथना।
3. तरूण पुत्र संतोष नि0 बृजराज नगर थाना भरथना।

Advertisement

*बरामदगी-*
1. 01 मोटर साइकिल यूपी 75 जेड 9356
2. 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 कारतूस 315 बोर
3. 5000रू0 नगद
4. 01 सिलेण्डर
5. 01 अवैध चाकू

*पुलिस टीम-* *प्रथम टीम*- सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।

Advertisement

*द्वितीय टीम*-  प्रमोद कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्ड्स कालोनी मय टीम।

*मीडिया सेल*
*जनपद इटावा।*

Advertisement

Related posts

शांतिभंग में संतकबीरनगर पुलिस ने 11 का किया चालान

Sayeed Pathan

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’: संतकबीरनगर जनपद के मदरसों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित अविभावकों को, हर घर तिरंगा फहराने के लिए किया गया जागरूक

Sayeed Pathan

Twin Towers In Noida: आज जमींदोज हो जाएंगे सुपरटेक जुड़वां टावर, दोपहर ढाई बजे नौ सेकेंड बाद होगी धूल ही धूल, जानिए क्या होगा यहाँ के लोगों पर इसका असर

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!