Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी “कांशीराम आवास खलीलाबाद निवासी” अभियुक्त को 10-10 वर्ष कारावास की सज़ा

संतकबीरनगर । कांशीराम आवास खलीलाबाद निवासी अभियुक्त को नाबालिग बच्चे से जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के मामले में 10-10 वर्ष के कारावास व 2,000-2,000 रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में मानीटरिंग सेल की लगातार प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप मंगलवार दिनाँक 23.02.2021 को  ए0एस0जे0/पाक्सो एक्ट-1, द्वारा थाना को0 खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 2246/17 धारा 377 भा0द0वि0 व 5(ड) / 6 पाक्सो एक्ट के मामलें में 41/489 कांशीराम आवास खलीलाबाद निवासी अभियुक्त अताउल्लाह पुत्र जिकरुल्लाह को धारा 377 भादवि 10 वर्ष कारावास  एवं 2,000 /- रुपये के अर्थदण्ड की सज़ा सुुुनाई गई है ।

तथा आरोप अन्तर्गत धारा 6 पाक्सो एक्ट 2012 के अपराध में 10 वर्ष के कठोर कारावास व 2,000 /- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है । अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में अभियुक्त को प्रत्येक अपराध में 02-02 माह के अतिरिक्त कारावास का दण्ड भुगतना होगा । अभियुक्त की सभी सजायें एक साथ चलेंगी ।

Advertisement

विदित हो कि दिनांक 24.09.2017 को वादी मुकदमा दिलीप कुमार पुत्र स्व0 राममिलन मद्धेशिया निवासी बगहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद के नाबालिग पुत्र के साथ अभियुक्त द्वारा जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 24.09.2017 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0  बलराम पाण्डेय द्वारा सम्पादित की गयी ।

Advertisement

Related posts

थाना बखिरा पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

20 महीने बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक से दूर रहे सदस्य गण, मात्र 24 सदस्यों की मौज़ूदगी में रखा गया 5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रताव

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने किया थाना कोतवाली खलीलाबाद के चौकी नवीनमंडी व मगहर का किया औचक निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!