Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के रोक थाम हेतु, जिले में चला एंटी रोमियों चेकिंग अभियान, कई मनचलों पर हुई वैधानिक कार्यवाही

संतकबीरनगर ।  मिशन शक्ति अभियान / एन्टीरोमियो चेकिंग
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के रोक थाम हेतु आज दिनांक 09.03.2021 को प्रभारी एण्टी रोमियों उ0नि0 श्रीमती गौरी शुक्ला मय टीम द्वारा स्कूल से छुट्टी होने के समय बालिकाओं में सुरक्षा की भावना तथा पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से मनचलों और शोहदों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया ।

Advertisement

चेकिंग और निगरानी करने के दौरान थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत बिधियानी मोड़ के पास दो युवक नाम पता निहाल सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी काली जगदीशपुर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर, व प्रघुम्न यादव पुत्र पारसनाथ निवासी हटवा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर खुले राह मूत्र त्याग कर रहे थे जिससे छुट्टी के समय आने जाने वाली बालिकाओं / शिक्षिकाओं को असहजता की स्थिति महसूस हो रही थी ।

Advertisement

उक्त दोनों युवकों को तत्काल अन्तर्गत धारा 290 सीआरपीसी गिरफ्तार करते हुए बन्धपत्र भरवाया गया तथा माफीनामा लेते हुए हिदायत देने के उपरान्त छोड़ा गया तथा एण्टी रोमियों टीम द्वारा अन्य स्थानों पर बालिकाओं / महिलाओं से उनकी सुरक्षा के संबन्ध मे वार्ता की गई व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबन्धित एप्प / 112 / वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 / यूपी कॉप / 181, पुलिस कंट्रोल नंबर 112 चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 के बारें में जानकारी देकर थाने के मोबाइल नम्बरों से अवगत कराया गया ।

Advertisement

Related posts

जागरुकता के लिए निकाली गई रैली, 853 बूथों पर शून्‍य से 5 वर्ष तक के 3.2 लाख बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

Sayeed Pathan

GONDA :8 वर्ष से फरार, 25,000/- हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री के विरूद्ध अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले, ADO पंचायत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ करने के लिए, DPRO ने SHO धनघटा को लिखा पत्र

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!