Advertisement
संतकबीरनगर

36 साल पुराने मामले को निस्तारण कराने पहुँची राजस्व टीम, ग्रामीणों ने कहा इसे कहते हैं कानून

संतकबीरनगर । जिला मजिस्ट्रेट महोदया के आदेश के अनुपालन में ग्राम पायल पार में 36 साल पुराने 6 आवासीय pattedaro को 2 जेसीबी लगाकर खाली कराते हुए, मौके पर उपस्थित है उपजिलाधिकारी महोदय, पुलिस इंस्पेक्टर खलीलाबाद, चौकी इंचार्ज गोला प्रतिभा सिंह, तामेश्वर नाथ चौकी इंचार्ज सतेंद्र यादव, सब इंस्पेक्टर अमला यादव, महिला आरक्षी गण व कोतवाली पुलिस बल, लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष बुद्धिराम, क्षेत्रीय लेखपाल कुसुमलता,कानूनगो सदर,इस विवाद  में मा आयुक्त महोदय द्वारा अपने न्यायालय द्वारा बिक्षपीय के विरुद्ध आदेश पारित करके अपर जिलाधिकारी महोदय के आदेश को बहाल करते हुए पट्टा आवंटन को पुष्ट किया है। तहसील खलीलाबाद का यह प्रकरण सर्वाधिक विवादित एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से सबसे संवेदनशील था।मौके पर पूरी राजस्व टीम व कोतवाली पुलिस टीम मौजूद, अतिक्रमण हटाने की करवाई जारी, अगल बगल की जनता ने कहा कानून इसको कहते है।

ये जानकारी सदर तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया के द्वारा दी है ।

Advertisement

Related posts

स्नातक निर्वाचन 2023: देवेंद्र प्रताप सिंह के नाम के आगे (1) लिखकर, ऐतिहासिक विजय के साक्षी बनें:-प्रदीप सिंह सिसोदिया

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर: नंदनी राजभर हत्याकांड में नया मोड़: पूर्व में पकड़े गए आरोपियों ने नहीं, बल्कि प्रेमी ने की थी नंदनी की हत्या: पुलिस का दावा

Sayeed Pathan

आटो व टैक्‍सी चालकों के, लिए गए कोरोना जांच नमूने, जांच में पाजिटिव नहीं पाया गया कोई भी टैक्‍सी या आटो चालक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!