Advertisement
बस्तीउतर प्रदेश

बस्ती जिले के वार्ड नं 30 बहादुरपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी संजीव पांडेय ने दर्जनों गांव के लोगो से किया संपर्क और मांगा समर्थन

बस्ती। यूपी के त्रिस्तरीय चुनाव ने अपना जोर पकड़ लिया है जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह तरह के वादे करते नजर आ रहे हैं वहीं मतदाताओं ने अभी चुप्पी साध रखी है किसी भी प्रत्यासी के सामने अभी भी खुल कर बोलने से कतरा रहे है ।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को बस्ती जिले के वार्ड नम्बर 30 बहादुरपुर द्वितीय से सेमरा चींगन निवासी बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी संजय पांडेय, “संजय” ने गांव,सेमरा,उमरिया, मरौटिया,भेड़वा,बहादुरपुर, कचुरे, करहली,गोविंदपुर, पोखरणी,दर्जनों गांवों का भ्रमण किया । इस दौरान मतदाताओं से मिलकर समर्थन मांगा , प्रत्यासी ने कई वादे करते हुए कहा कि आप मतदाताओं का सहयोग मिला तो मै विजई होकर क्षेत्र के विकास की समस्याओं से निजात दिलाने का काम करूंगा ।

इस दौरान,अनिल पाण्डेय,भुआल तिवारी,सत्यराम,राम तौल,संतराम नेता,संदीप कुमार, रवि पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
देखें वीडियो

Advertisement

Advertisement

Related posts

भाजपा सरकार की नाकामियों का परिणाम है मणिपुर की हिंसा- बृजलाल खाबरी

Sayeed Pathan

सहारनपुर:: 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले, 03 शातिर अभियुक्त अवैध असलाह व कारतूस सहित गिरफ्तार

Sayeed Pathan

मांग के अनुरूप सुगमता से मिलेगी उत्तर प्रदेश के किसानों को डी.ए.पी.:कृषि मंत्री

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!