Advertisement
संतकबीरनगर

पराली को खेतों में इस्तेमाल करके बढ़ेगी उर्वरा शक्ति, जलाने पर नियमानुसार होगी कार्यवाही- अपर जिलाधिकारी

संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह ने जनपद के किसान भाईयो के सूचनार्थ बताया है कि फसल कटाई के उपरान्त फसल अवशेष/पराली/अन्य कृषि अपशिष्ट जलाने से मृदा की उत्पादन क्षमता एवं उर्वरता पर विपरित प्रभाव पडता है, लाभकारी शूक्ष्म जीव अधिक तापमान के कारण नष्ट हो जाते है, मृदा में जैव पदार्थ की कमी हो जाती है। मृदा में जैव पदार्थ की कमी के कारण पौधों के विकास एवं वृद्धि के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता कम हो जाती है, मृदा की जल धारण क्षमता घट जाती है। परिणाम स्वरूप फसल की उपज पर विपरित प्रभाव पड़ता है। इसके साथ-ही पर्यावरण प्रदूषित होता है, जिससे अत्यन्त गम्भीर बिमारियॉ होती हैं।

उन्होंने जनपद के किसान भाईयों से अपील की है कि अपने धान फसल कटाई के उपरान्त फसल अवशेष/पराली को खेत में मिलाकर बायो-डिकम्पोजर का प्रयोग कर, खेत में ही सडा़कर खाद बना लें, इसके अतिरिक्त फसल अवशेष/पराली को खाद के गढ्ढे में भर कर बायो-डि कम्पोजर के छिड़काव करें, यह कुछ समय बाद खाद का रूप ले लेगीं, जिसका आप अपनी फसल में प्रयोग कर सकते है, जिससे फसल की उत्पादकता में वृद्धि होगी एवं मिट्टी की जल धारण क्षमता बढेगी। साथ-ही पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा।

Advertisement

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी के खेत में पराली/फसल अवशेष/अन्य कृषि अपशिष्ट को जलाया जाता है तो संबंधित कृषक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

Related posts

सांसद और विधायक द्वारा बाढ सुरक्षात्मक कुल 12 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर: खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम मीरगंज में आयोजित हुई ग्राम चौपाल, 18 मामलों का हुआ समाधान

Sayeed Pathan

जिले के सेमरियावां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम थवईपार के शिव मंदिर परिसर में, धूमधाम से मनाई गई महर्षि बाल्मीकि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!