Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

SANTKABIR NAGAR:: धनघटा पुलिस ने किया चोरी की घटना का पर्दाफाश:: चोरी के सामान और 4400 ₹ नकदी के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

  • थाना धनघटा पुलिस द्वारा चोरी के जेवरातों व 4400 रुपये नकद के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, थाना धनघटा पर पंजीकृत चोरी की घटना का सफल अनावरण

संतकबीर नगर । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धनघटा राकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 724 / 2023 धारा 457 / 380 / 411 से संबंधित 03 अभियुक्त 1- विश्वनाथ कुमार पुत्र रामरंग, 2- अरुण कुमार उर्फ भुट्टी पुत्र छांगुर, 3- देवनाथ पुत्र मंजू निवासीगणसंठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को कुर्री बाजार से चोरी के 02 अदद कान का सुई धागा पीली धातु, 04 अदद बिछिया सफेद धातु, 02 अदद पायल सफेद धातु, व 4400 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 724/2023 धारा 457 / 380 / 411 भादवि का सफल अनावरण हुआ है ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬–
1- – विश्वनाथ कुमार पुत्र रामरंग निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।
2- अरुण कुमार उर्फ भुट्टी पुत्र छांगुर निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।
3- देवनाथ पुत्र मंजू निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।

बरामदगी का विवरण –
02 अदद कान का सुई धागा पीली धातु, 04 अदद बिछिया सफेद धातु, 02 अदद पायल सफेद धातु, व 4400 रुपये नकद ।

Advertisement

विवरण-
विदित हो कि दिनांक 12/13.11.2023 की रात्रि में वादिनी मुकदमा श्रीमती सुभावती पत्नी प्रद्युम्न यादव निवासिनी सण्ठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । उक्त संबंध में थाना धनघटा पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तों को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
प्रभारी चौकी लोहरैया उ0नि0 रजनीश राय, आ0 संतोष यादव, आ0 आनन्द प्रकाश यादव, आ0 लक्ष्मीकान्त तिवारी ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर: डीएम और एसपी द्वारा द्वाबा महोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण कर लिया गया जायजा, संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

Sayeed Pathan

मेंहदावल में स्वर्गीया प्रेमलता पाण्डेय जी की मूर्ति का अनावरण : विकास कार्यो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन ही प्राथमिकता-: नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

Sayeed Pathan

Mission शक्ति अभियान का इंस्पेक्टर शालिनी सिंह ने जिले में किया आगाज़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!