Advertisement
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व प्रधान को शराब में जहर मिलाकर मार डालने का आरोपी गिरफ्तार

(रईस अहमद मोहम्मद रहमान)

नहटौर बिजनौर । नहटौर के ग्राम तकीपुरा में नोकरी लगवाने के लिए दिए गए पैसे मांगने पर पूर्व प्रधान को शराब में जहर देकर मौत के घाट उतार, देने के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Advertisement

बतादें की ग्राम तकीपुरा निवासी पूर्व प्रधान ऋषिपाल सिंह पुत्र छतर सिंह से करीब छः माह पूर्व गांव के ही संतराम पुत्र हरगोपाल ने उसके बेटे की नौकरी लगवाने की बात कही। उसने बताया कि उसका रिश्तेदार गांव हल्दौर थाना क्षेत्र के नागल जट निवासी ओमपाल पुत्र बलराम की अच्छी बात है और वह तुम्हारे पुत्र की नौकरी लगवा देगा। ऋषिपाल ने अपनी दो बीघा जमीन गिरवी रखकर करीब साढ़े तीन रुपये दोनों को दे दिए।छः माह बीत जाने का बावजूद भी जब नौकरी नही लगी तो उसने अपने रुपये वापस मांगे लेकिन वह पैसे नही दे रहे थे। ऋषिपाल के पुत्र शेंकि डवास ने बताया कि उसके पिता पिछले पांच दिन से गायब थे। उन्होंने अपने पिता को काफी तलाश किया मगर कहीं पता नही लगा था। शक्रवार की शाम करीब 6 बजे सन्तराम और ओमपाल उन्हें बाइक पर बैठाकर लाये और चुपचाप शराब के नशे में उन्हें घर छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद उसके पिता को उल्टी आयी और उनकी हालत बिगड़ गई। पिता ने पुत्र को बताया कि ओमपाल व सन्तराम ने उन्हें शराब में कुछ मिलाकर दे दिया है। उन्हें परिजनों ने तत्काल जिला मुख्यालय भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्का दरोगा शिवशंकर शर्मा ने बताया कि एक आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला आपसी रुपये के लेनदेन का था। ऋषिपाल ने तंग आकर जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। बाकी पोस्ट मार्टम  रिपोर्ट आने के बाद सही पता चल पाएगा।

Advertisement

Related posts

बैंक लूटकांड में मामले में, कोतवाल सहित चार पुलिस कर्मी को, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

Sayeed Pathan

भूमि विवाद पक्षों में हुए बवाल के बाद दो दर्जन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियो टीम ने बिना वजह घूमने वाले लड़को को दी कड़ी चेतावनी

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!