Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

घाघरा नदी में नाव पलटी, चार लापता, मौके पर पहुँचे डीएम और एसपी

संतकबीरनगर, संतकबीरनगर की घाघरा नदी के रामबाग घाट के पास शनिवार सुबह डोंगी नाव पलट जाने से चार महिलाएं समेत 18 लोग डूब गए। घटना में चार महिलाएं लापता हो गईं, जबकि 14 लोगों को गोताखोर  बाहर आने में सफल हो गए। 

बताया गया कि धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर और चपरापूर्वी गांव के 18 लोग आज सुबह डोंगी नाव पर सवार होकर घाघरा नदी के दो भागों में विभक्त रेता में बोई गई धान की फसल की कटाई करने जा रहे थे। उसी दौरान नाव पलट गई। घटना में सभी लोग डूब गए। 

हालांक डूबने वालों में से 14 लोगों को गोताखोरों ने तैरकर बाहर निकाल लिए हैं जबकि चपरा पूर्वी और बालमपुर की दो-दो महिलाएं लापता हो गईं। तहसीलदार वंदना पांडेय ने बताया कि बालमपुर की माया व रेखा और चपरा पूर्वी की रूपा और कविता लापता हो गईं हैं। 

स्थानीय गोताखोर चारों की तलाश करने में जुट गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ ए के पांडेय, एसओ रणधीर मिश्र अन्य अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर डूबे लोगों की तलाश करवाने में जुट गए।

Advertisement

Related posts

रियायर्ड कर्मियों को केन्द्र सरकार दे रही है नौकरी, मिलेगा इतना पारिश्रमिक

Sayeed Pathan

गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली में सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट किया गया बंद

Sayeed Pathan

अब्दुल कलाम निर्विरोध चुने गए सिराजुल उलूम एजुकेशनल सोसायटी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!