Advertisement
उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए,इन 8 जिलों के हाई-रिस्क सैम्पल BRD भेजने के निर्देश

  • प्रदेश के सात मेडिकल कालेजों में सैम्पल जांच की सुविधा
  • हाई रिस्क श्रेणी के सैम्पल को भेजना किया गया अनिवार्य
लखनऊ/संतकबीरनगर 
कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों द्वारा हाई रिस्क जनसँख्या को चिन्हित कर उनके सैम्पल मेडिकल कालेज स्थित कोविड-19 प्रयोगशालाओं को भेजने के निर्देश दिए गए हैं । इस सम्बन्ध में सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य वी. हेकाली झिमोमी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि कोविड-19 पीड़ित रोगियों और हाई रिस्क जनसँख्या को चिन्हित कर समय से जाँच एवं उपचार करने से इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है ।

पत्र के मुताबिक बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर और अयोध्या के सैम्पल की जाँच आई.सी.एम.आर.-आर.एम.आर. सी. गोरखपुर बी.आर.डी. मेडिकल कालेज गोरखपुर में होगी ।  इन मेडिकल कालेजों में सैम्पल कलेक्शन समय 24 घंटे तय किया गया है । प्रतिदिन हर एक जिले में कम से कम चार सैम्पल (अधिकतम सैम्पल संख्या आवश्यकतानुसार) नियमानुसार ट्रिपल लेयर पैकिंग में सम्बंधित प्रयोगशाला भेजना है । इसके साथ ही इसकी सूचना स्वास्थ्य भवन लखनऊ हर रोज शाम छह बजे तक भेजनी होगी ।

 
इन हाई रिस्क श्रेणी के लोगों की होगी जांच
  • अंतरराष्ट्रीय यात्रा के 28 दिनों के अन्दर कोविड-19 के लक्षणों वाले व्यक्ति ।
  • कोविड-19 रोगी के संपर्क में आने वाले ऐसे व्यक्ति जिनमें लक्षण उत्पन्न हो गए हों ।
  • कोविड-19 रोगी के साथ एक ही घर में रहने वाले व्यक्ति
  • सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी रोग (बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ वाले सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती रोगी
  •  28 दिनों के भीतर तबलीगी जमात में भाग लेने वाले समस्त व्यक्ति ।
  •  कोविड-19 रोगियों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मी जिनमें लक्षण उत्पन्न हो गए हों अथवा स्वास्थ्य कर्मी जिन्होंने पर्याप्त सुरक्षा के बिना कोविड-19 की जाँच की हो (संपर्क के पांचवें और पुनः 14वें दिन)
  •  गंभीर लक्षणों वाले अंतरराज्यीय यात्री (अन्य श्रेणी में अर्ह सैम्पल न होने की दशा में इस श्रेणी में अधिकतम चार सैम्पल प्रतिदिन लिए जा सकते हैं)

Advertisement

Related posts

लॉकडाउन से बाहर रहेंगी खाद्य एवं रसद (फल,सब्जी,दूध,डेयरी,किराना,पेयजल) सहित ये सेवाएं,

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, जानिए क्या है प्रोसेस

Sayeed Pathan

स्वास्थ उपकेंद्रों पर किशोरी दिवस,एनिमिया की हुई जांच

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!