Advertisement
उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

आदर्श जनता इंटर कॉलेज पचपेड़वा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू-: प्रधानाचार्य

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। लाकडाउन होने से जहां विद्यालय व कालेजों में चलने वाली कक्षाएं ठप पड़ी है। इसी समस्या को दूर करने के लिए शासन के निर्देश पर बेलहर ब्लॉक के अंतर्गत स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज पचपेड़वा के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए पूरी तैयारी शुरू की थी। जिसमें छात्र- छात्राओं को शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ कर कक्षावार व विषयगत सामग्री की उपलब्धता अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जिसमें विद्यालय के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कक्षा सात, आठ, नौ, दसवीं व बारहवीं के कुल 365 छात्र शिक्षको द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ कर वर्चुअल ऑनलाइन क्लास से नियमित पठन पाठन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लाकडाउन किया गया हैं और लोग घरो में रह रहे हैं। लेकिन विद्यालय छात्रों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में वर्चुअल ऑनलाइन क्लासेस से जुड़कर अपना सिलेबस पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया छात्र लाकडाउन का पालन करते हुए ऑनलाइन क्लासेज को रुचिकर बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के समस्त छात्र अपने कक्षा अध्यापक से ऑनलाइन गुप्र में सवाल पूछते हैं जो यह दर्शाता है कि लाक डाउन होने के बावजूद भी छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि की एक असीम भावनाएं छिपी हैं। छात्र रोज ब रोज कुछ नया सीख रहे हैं।

Advertisement

Related posts

सीडीओ की अध्यक्षता में (बीपीडीपी) एवं (डीपीडीपी) हेतु, जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर:: राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को, इन मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर कराया जा सकता है निस्तारण

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में महिलाओं हेतु आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर,

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!