Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेश

एसओजी इटावा और भरथना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में,चोरी किये गए माल व अवैध हथियार सहित चोरी/लूट गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

इटावा । एसओजी इटावा व थाना भरथना पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते हुए चोरी/लूट के गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी किये हुए माल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना भरथना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट/चोरी के गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी किये हुए सामान व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 07.05.2020 को थाना भरथना पुलिस द्वारा कस्बा भरथना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लाॅकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम को फौजी ढाबा के पास पहुंचकर यह सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात लोग पागल बाबा मन्दिर के पास बने बस स्टैण्ड की कोठरी की दीवाल के पास बैठे है तथा उनके पास अवैध असलाह भी है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा इसी सूचना के आधार पर एसओजी इटावा के साथ टीम बनाकर पागल बाबा मन्दिर के पास बने बस स्टैण्ड की घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करके मौके से 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से काफी मात्रा में पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, रूपये, अन्य सामान तथा अवैध तमंचा एवं चाकू बरामद हुए।

Advertisement

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए माल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग घरों आदि में चोरी करते है तथा हमारे कब्जे से बरामद हुआ सारा सामान हमने विभिन्न स्थानों से चोरी किया है। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए सामान व अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में निम्न

*घटनाओं का अनावरण हुआ हैः

Advertisement

1. दिनांक 16.03.2020 को अभियुक्तगण द्वारा बृजराज नगर में खाली पडे एक मकान से बक्से से जेवरात व नगदी चुराई थी जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 244/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत है।

2. दिनांक 17.04.2020 को रात्रि के समय अभियुक्तों द्वारा ब्रहमनगर भरथना के एक मकान से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 279/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत है।

Advertisement

3. दिनांक 20.04.2020 को मौहल्ला मोतीगंज कस्बा भरथना के एक मकान से जेवरात, रूपये एवं अन्य सामान चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 327/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिनके सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में अभियुक्त आज भी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे तथा अभियुक्तों के कब्जे बरामद हुए सामान के सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 332/20 धारा 398,401 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*

1. विपिन यादव पुत्र रमेश चन्द्र नि0 सुजीपुरा थाना भरथना।
2. मोहन पुत्र राकेश कुमार नि0 ग्राम कुआंरा थाना भरथना।
3. ज्ञानसिंह उर्फ घरतीफाड पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम कुआंरा थाना भरथना।

Advertisement

*बरामदगी-*
1. 03 एल0ई0डी टीवी (विभिन्न कम्पनियों की)
2. 05 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों की)
3. 07 लेडीज अंगूठी सोने की।
4. 01 मर्दाना अंगूठी सोने की।
5. 01 बृजमाला सोने की।
6. 01 जोडी टोप्स सोने की।
7. 01 जोडी कुण्डल सोने की।
8. 01 चैन सोने की।
9. 01 कंठी सोने की।
10. 02 नंथनी सोने की।
11. 01 हाय सोने की (गणपति)
12. 01 करधनी चांदी की।
13. 03 जोडी पायल चांदी की।
14. 01 चांदी की चैन।
15. 11 चांदी के बिछिया।
16. 01 जोडी खडुआ चांदी के।
17. 7630रू0 नगद।

*आपराधिक इतिहास-*

Advertisement

1. मु0अ0सं0 244/20धारा 457,380 भादवि थाना भरथना

2. मु0अ0सं0 279/20 धारा 457,380 भादवि थाना भरथना

Advertisement

3. मु0अ0सं0 327/20 धारा 380 भादवि थाना भरथना

4. मु0अ0सं0 332/20 धारा 398,401 भादवि थाना भरथना

Advertisement

5. मु0अ0सं0 333/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम विपिन यादव थाना भरथना

6. मु0अ0सं0 334/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट बनाम मोहन थाना भरथना

Advertisement

7. मु0अ0सं0 335/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट बनाम ज्ञानंसिह कुमार थाना भरथना

*पुलिस टीम-* *प्रथम टीम-*  सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी,  बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलास मय टीम।

Advertisement

*द्वितीय टीम-*  बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह मय टीम

*मीडिया सेल*

Advertisement

Related posts

चार वर्षों से फरार शातिर अपराधी को 80 ग्राम अवैध मार्फिन के साथ सुबेहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

सहारनपुर: फर्जी पत्रकार-क्राइम ब्रांच-एसओजी गैंग बनाकर, ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Sayeed Pathan

आईजी जोन मेरठ ने, ITI का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!