Advertisement
अन्य

भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प, आधा दर्जन सैनिक घायल

नई दिल्ली: भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि उत्तरी सिक्किम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. ना कुला सेक्टर में यह झड़प हुई. खबरों के मुताबिक दोनों ही तरफ के लगभग आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक बातचीत के बाद मसला सुलझा लिया गया है.

बता दें कि बीते साल भी भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई थी. लद्दाख में पेंगोंग झील के पास भारतीय और चीनी सैनिकों में पेट्रोलिंग को लेकर टकराव हुआ था. दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई थी जिसके चलते ‘फेसऑफ’ की स्थिति बन गई. बाद में दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के बाद मामला सुलझा.

Advertisement

मालूम हो कि साल 2017 में इसी जगह के आसपास भारतीय और चीनी सैनिकों में जमकर मारपीट हुई थी. पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय जवानों का सामना चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों से हुआ. इसी दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच बहस के बाद धक्का मुक्की शुरू हो गई.

 

Advertisement

साभार ABP

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को मुंडेरवा चीनी मिल का करेंगे उद्घाटन

Sayeed Pathan

संसद द्वारा पारित तीनों कृषि विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी, बना कानून, राज्यों के किसान बता रहे हैं काला कानून

Sayeed Pathan

भाकियू के राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी और अभद्र टिप्पणी के मामले में कोर्ट में बयान दर्ज

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!