Advertisement
टैकनोलजीदिल्ली एन सी आर

व्हाट्सएप यूज़र के लिए खुशखबरी, लांच हुआ ये 5 नया फीचर

नई दिल्ली
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग प्लैटफॉर्म है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार अपने आईओएस व ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर नए फीचर्स जारी करती रहती है। फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार के साथ विडियो कॉल कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार ऐप में अपडेट्स जारी किए हैं। इन अपडेट के साथ फोन में कई नए फीचर्स आ गए हैं जो काफी काम के हैं। हमने आपके लिए इन नए फीचर्स की एक लिस्ट बनाई है। आइये आपको बताते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स के बारे में…

जानें वॉट्सऐप के 5 लेटेस्ट फीचर्स

Advertisement

वॉट्सऐप ग्रुप कॉल की लिमिट बढ़ी

अब वॉट्सऐप पर किसी ग्रुप ऑडियो या विडियो कॉल में आप 8 यूजर्स तक को ऐड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले ग्रुप कॉल्स में वॉट्सऐप पर 4 मेंबर्स को ही ऐड किया जा सकता था। लेकिन अब वॉट्सऐप ने यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर डबल कर दिया है।

Advertisement

वॉट्सऐप फॉरवर्ड लिमिट
फेक न्यूज और गल जानकारी से निबटने के लिए वॉट्सऐप ने अब ऐप पर किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटा दी है। कंपनी का कहना है कि नई लिमिट के साथ दुनियाभर में वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जाने वाले मेसेज की संख्या में 70 फीसदी कमी आई है। बता दें कि पहले किसी मेसेज को 5 यूजर्स को फॉरवर्ड किया जा सकता था और अब यह लिमिट घटकर 1 कर दी गई है।

वॉट्सऐप को लॉक करने वाला फीचर
वॉट्सऐप के इस फीचर की खासा मांग की जा रही थी। हाल ही में वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड व आईओएस ऐप में वॉट्सऐप ऑथेंटिकेशन सिस्टम जारी किया। इसके जरिए यूजर्स अपनी चैट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।। यूजर्स Settings > Account > Privacy > Fingerprint Lock में जाकर अपनी वॉट्सऐप चैट को सिक्यॉर कर सकते हैं।

Advertisement

कॉल वेटिंग सपॉर्ट
अब अगर आप किसी कॉल पर बात कर रहे हैं तो भी वॉट्सऐप पर आने वाली कॉल को रिसीव कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स के पास कॉल स्वीकार करने का ऑप्शन नहीं था। यहां तक कि यूजर्स फोन पर बात करते समय यह भी नहीं जान पाते थे कि किसकी कॉल आ रही है।

नई ग्रुप प्रिवेसी सेटिंग
नई सेटिंग के साथ यूजर्स अब यह कंट्रोल कर सकते हैं कि वॉट्सऐप ग्रुप में उन्हें कौन ऐड करे। यूजर्स को सेटिंग मेन्यू में इसके लिए ‘Nobody’, My Contacts’ और ‘My Contacts except’ का विकल्प मिलता है।

Advertisement

 

साभार nbt गजट

Advertisement

Related posts

जानिए उस लग्जरी कार और उसके दिग्गज मालिक को, जिस कार से चलते थे महात्मा गांधी

Sayeed Pathan

नोएडा में बीजेपी नेता ने पत्रकार को नंगा करके पीटा, उठक बैठक लगवाई, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के भाई है बीजेपी नेता!!

Sayeed Pathan

सीएबी के भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच “अमित शाह” ने दिया ये बड़ा बयान

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!