Advertisement
अन्यजीवन शैलीटॉप न्यूज़

घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर,15 साल की लड़की एक हफ़्ते में गुरुग्राम से पहुँची बिहार

एक 15 साल की लड़की ने साइकिल पर पिता को बिठाकर गुरुग्राम से बिहार तक का सफर किया है. करीब एक हफ्ते तक पिता को पीछे बिठाकर साइकिल चलाने के बाद लड़की बिहार के दरभंगा पहुंच गई.

करीब एक हफ्ते में लड़की ने 1200 किमी का सफर पूरा किया. इस लड़की का नाम ज्योति कुमारी है. पिता मोहन पासवान के घायल होने की वजह से ज्योति को उन्हें बिठाकर पूरे रास्ते साइकिल चलाना पड़ा.

Advertisement

ज्योति 7वीं क्लास में पढ़ती है. ज्योति ने कहा कि सफर के दौरान उसे डर लगता था कि कहीं पीछे से कोई गाड़ी टक्कर न मार दे.

Advertisement

ज्योति का कहना है कि उसे रात में हाईवे पर साइकिल चलाते हुए डर नहीं लगा क्योंकि सैकड़ों प्रवासी मजदूर भी सड़क से गुजर रहे थे. हालांकि, रोड पर किसी गाड़ी से टक्कर होने को लेकर वह चिंतित थी.

Advertisement

पिता और बेटी ने 10 मई को गुरुग्राम से यात्रा शुरू की. 16 मई को वे अपने गांव पहुंचे. यात्रा के लिए उन्होंने 500 रुपये में साइकिल खरीदी. एक ट्रक ड्राइवर ने उनसे दरभंगा पहुंचाने के लिए 6 हजार रुपये मांगे जो ज्योति के पिता नहीं दे सकते थे.

ज्योति के पिता गुरुग्राम में ई-रिक्शा चलाते थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें ई-रिक्शा मालिक के पास जमा करना पड़ा. इसी दौरान उन्हें पैर में चोट भी लग गई.

Advertisement

 

Source aajtak

Advertisement

Related posts

शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण,पुलिस कार्यवाही में जुटी

Sayeed Pathan

ODOP योजना:: सीएम योगी मुगलों की इस निशानी को विश्व मे दिलाएंगे नई पहचान

Sayeed Pathan

देशभर में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें किस राज्य में क्या है नियम

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!