Advertisement
टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

लॉक डाउन में मासूम का मददगार बना ये IPS अधिकारी, और फिर….

नई दिल्ली: माता-पिता जिसके पास 13 साल के बच्चे को विश्वास करके छोड़ गए थे, उसने लॉकडाउन (Lockdown) में बच्चे को घर से निकाल बाहर किया. बच्चा कई दिन तक भूखा प्यासा पार्क में रहा. कुत्तों को पार्क में रोटी खिलाने पहुंची एक महिला की नजर जब बच्चे पर पड़ी तो मामले का भांडा फूटा. फिलहाल ओडिशा कैडर के एक आईपीएस अधिकारी की मदद से अब बच्चा माता-पिता से मिल चुका है.

घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है. बच्चे के बारे में ओडिशा कैडर के जिस आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था उनका नाम अरुण बोथरा है. अरुण बोथरा ने अपने ट्वीट कर कहा कि बच्चा कई दिन तक पार्क की बेंच पर ही लेटा-बैठा रहा. जब पार्क में कुत्तों को रोटी खिलाने जाने वाली महिला की नजर बच्चे पर पड़ी, तो वे उसे खाना खिलाती रहीं.

Advertisement
उसके बाद एक एनजीओ की और सोशल मीडिया की मदद ली गई. जिसमें कामयाबी मिल गई. जैसे ही परिवार को पता चला वो बच्चे से मिलने दिल्ली पहुंच गया. किसी आईपीएस अधिकारी संजय ने बच्चे के परिवार को पटना पहुंचाने का इंतजाम किया. फिलहाल बच्चा और परिवार अब साथ साथ हैं.।
————————————
Source zee news

Related posts

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को विशेष अदालत ने सुनाई मौत की सज़ा

Sayeed Pathan

प्रदेश की सड़कों पर अब नज़र नहीं आएंगे निराश्रित गोवंश, इनके संरक्षण के लिए सरकार ने जिलाधिकारियों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

सड़क हादसों में 16 मज़दूरों की दर्दनाक मौत,50 से ज्यादा घायल

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!