Advertisement
दिल्ली एन सी आर

दिल्ली हिंसा-कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जसीट दायर,ताहिर हुसैन को पुलिस ने बताया मास्टरमाइंड

  • कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर
  • ताहिर समेत 15 लोग बनाए गए आरोपी

नई दिल्ली । दिल्ली हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और पार्षद ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया है. चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन समेत 15 लोगो को आरोपी बनाया गया है.

करीब एक हजार पन्नों की इस चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि हिंसा के वक्त आरोपी ताहिर हुसैन अपनी छत पर था. ताहिर हुसैन पर हिंसा कराने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, हिंसा कराने के लिए ताहिर ने एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए थे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि हिंसा से पहले आरोपी ताहिर हुसैन ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरकिता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल लोगों से बातचीत की थी. ताहिर ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से भी बात की थी.

चार्जशीट के मुताबिक, दिल्ली हिंसा की पूरी तैयारी पहले से की गई थी. ताहिर हुसैन ने लोगों से बात की थी और उसी वक्त तय किया गया था कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आएंगे तब दिल्ली में हिंसा कराया जाएगा. हालांकि पुलिस ने इस चार्जशीट में उमर खालिद को आरोपी नहीं बनाया है।

Advertisement

कौन है ताहिर हुसैन

हाजी ताहिर हुसैन, मुस्तफाबाद विधानसभा के नेहरू विहार वार्ड से पार्षद हैं. दिल्ली हिंसा में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को निकाल दिया था. उन पर इंटीलेंज ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या समेत दिल्ली में हिंसा फैलाने का आरोप है. आरोप है कि उनके घर की छत से ही हमला किया जा रहा था.

Advertisement

 

साभार aajtak

Advertisement

Related posts

निर्भया के दोषियों को कल होगी फाँसी, दोषी अक्षय की पत्नी हुई बेहोश

Sayeed Pathan

आपके पास नहीं है ये डॉक्युमेंट तो लगेगा 10,000 ₹ का जुर्माना

Sayeed Pathan

साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत पहलवानों को घसीट कर किया गया अरेस्ट, जंतर-मंतर से पुलिस ने उखाड़ने शुरू किए टेंट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!