Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटावा पुलिस ने 02 शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधियो को किया गिरफ्तार

इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा 02 शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधियो को किया गिरफ्तार ।

*गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण –
दिनाकं 13.06.2020 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत लखना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी चकरनगर रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुयी दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम पिंकी उर्फ सौरभ पुत्र बलवीर सिंह यादव निवासी पल्टू थाना बकेवर व रामनरेश उर्फ पप्पू पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला वसी थाना बकेवर बताया इनके संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुया कि यह दोनो व्यक्ति थाना बकेवर के हिस्टरीशीटर रहे है एवं उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 291/20 धारा 3/25,व मु0अ0सं0 292/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त*-
1. पिंकी उर्फ सौरभ पुत्र बलवीर सिंह यादव निवासी पल्टू थाना बकेवर
2. रामनरेश उर्फ पप्पू पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला वसी थाना बकेवर ।

*आपराधिक इतिहास –*
*हिस्टरीशीटर 151ए पिंकी उर्फ सौरभ पुत्र बलवीर सिंह यादव निवासी पल्टू थाना बकेवर ।*
1. मु0अ0स0 132/2006 धारा 394 भादवि
2. मु0अ0स0 156/2006 धारा 357,427 भादवि 3/5 आबकारी अधि0
3. मु0अ0स0 158/2006 धारा 394 भादवि
4. मु0अ0स0 163/2006 धारा 392,411 भादवि
5. मु0अ0स0 199/2006 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट
6. मु0अ0स0 113/2008 धारा 110 जी सीआरपीसी
7. मु0अ0स0 453/10 धारा 393,307 भादवि
8. मु0अ0स0 186/2006 धारा 147,148,302,120बी ,201 भादवि
9. मु0अ0स0 216/2007 धारा 3/5 गुण्डा एक्ट
10. मु0अ0स0 285/2007 धारा 3/5 गुण्डा एक्ट
11. मु0अ0स0 229/2009 धारा 110 जी एक्ट
12. मु0अ0स0 453/10 धारा 393,307 भादवि
13. मु0अ0स0 369/10 धारा 41/411/413 भादवि
14. मु0अ0स0 343/11 धारा 302 भादवि व 7 सीएल एक्ट
15. मु0अ0स0 369/11धारा 3/4 गुण्डा एक्ट
16. मु0अ0स0 374/11 धारा 364,506,302भादवि
17. मु0अ0स0 78/11 धारा 307 भादवि व पुलिस मुठभेड
18. मु0अ0स0 79/12 धारा 25 ए एक्ट
19. मु0अ0स0 353/14 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट भादवि
20. मु0अ0स0 269/11धारा 395,411 भादवि
21. मु0अ0स0 428/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट
22. मु0अ0सं0 291/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

Advertisement

2- *हिस्टरीशीटर 99 ए रामनरेश उर्फ पप्पू पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला वसी थाना बकेवर ।*
1.मु0अ0स0 54/99 धारा 323,504,506भादवि व एससी/एसटी एक्ट
2.मु0अ0स0 79/99 धारा 25ए एक्ट
3. मु0अ0स0 128/99 धारा 307 भादवि
4.मु0अ0स0 130/99 धारा 25 ए एक्ट
5.मु0अ0स0 158/99 धारा 3/5 गुणडा एक्ट
6.मु0अ0स0 180/99 धारा 323,504,506भादवि
7.मु0अ0स0 449/99 धारा395/397 भादवि
8. मु0अ0स0 178/2000 धारा 147,148,149, 307,302,120 बी भादवि
9. मु0अ0स0 05/02 धारा 3/5 गुडां एक्ट
10. मु0अ0स0 284/03 धारा 110 सीआरपीसी
11. मु0अ0स0 303/03 धारा 307 भादवि
12. मु0अ0स0 307/03 धारा (1) गैंगस्टर एक्ट
13. मु0अ0स0 303/03 धारा 307 भादवि
14. मु0अ0स0 154/03 धारा 323/504/506 भादवि
15. मु0अ0स0 282/03 धारा 110सीआरपीसी
16. मु0अ0स0 308/03 धारा 3ए एनएसए
17. मु0अ0स0 137/09 धारा 110जी
18. मु0अ0स0 191/03 धारा 504/506 भादवि
19. मु0अ0सं0 292/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट ।

*बरामदगी –*
1. 01तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 8 mm kf
2. 01 चाकू

Advertisement

*पुलिस टीम-*
श्री रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम ।

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

बड़ी खबर: जनपद-आगरा, गाजियाबाद एवं प्रयागराज में पुलिस आयुक्त प्रणाली के क्रियान्वयन एवं इस सम्बन्ध में अधिसूचना के प्रख्यापन का प्रस्ताव स्वीकृत

Sayeed Pathan

जिस मामले में आज़म खान की गई थी विधायकी, उसी मामले में कोर्ट ने किया दोषमुक्त

Sayeed Pathan

ऑनलाइन डिलेवरी के नाम पर बैंक एकाउंट खाली, कहीं आप न हो जाएं शिकार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!