Advertisement
दिल्ली एन सी आर

सैनिकों को मारकर छीनी जमीन,अब मोदी की चीन क्यों कर रहा है तारीफ::राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने चीन विवाद पर मोदी सरकार को घेरा
  • एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए साधा निशाना

नई दिल्ली ।
चीन से तनाव पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और जमीन छीन ली. इतने टकराव के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ चीन क्यों कर रहा है?

राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान ट्वीट करते हुए सरकार को निशाने पर लिया था.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की महत्वपूर्ण सलाह. भारत की भलाई के लिए, मैं आशा करता हूं कि PM उनकी बात को विनम्रता से मानेंगे.

Advertisement

क्या था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बयान?

मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा था, ‘आज हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर खड़े हैं. हमारी सरकार के निर्णय व सरकार द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करें. जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दायित्व है. हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व देश के प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री को अपने शब्दों व ऐलानों द्वारा देश की सुरक्षा एवं सामरिक व भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान होना चाहिए.’

Advertisement

यानी मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ पर ऐसे मसलों पर बयानों पर भी ध्यान देने की नसीहत दे डाली. बता दें कि चीन पर सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने जो बयान दिया था, उस पर कई सवाल खड़े हुए थे. यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय को सफाई भी देनी पड़ी थी.

बता दें कि 15 जून की शाम लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के हमले में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. लद्दाख में ये विवाद मई महीने से चला आ रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तब से ही चीन पर सरकार से सफाई मांग रहे हैं.

Advertisement

———————

साभार aajtak

Advertisement

Related posts

कोरोना की दवा कोरोनिल पर मंथन जारी,पतंजलि ने मंत्रालय को सौंपा रिसर्च पेपर

Sayeed Pathan

अंतिम वर्ष परीक्षा::UGC(विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रुख ने छात्रों की उड़ाई नींद, बोले- “रहम करो सरकार”

Sayeed Pathan

महिला पहलवानों के उत्पीड़न के मामले में, अदालत में बहस हुई शुरू, महिला पहलवान आज करेंगी प्रेस कांफ्रेंस

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!