Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, यात्री और माल वाहनों को टैक्स में छूट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन की वजह से नहीं चले यात्री वाहनों का दो महीने का और माल वाहक वाहनों का एक महीने का टैक्स माफ कर बड़ी राहत दी है। सरकार ने परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के तहत बुधवार को मंजूर कर लिया है।

यात्री वाहनों और माल वाहक वाहन मालिकों के संगठन काफी समय से यह मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से करीब चार लाख यात्री वाहनों और डेढ़ लाख माल वाहक वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। हालांकि, इससे परिवहन विभाग को करीब 240 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान होगा।

Advertisement

माल वाहक वाहनों का अप्रैल का और यात्री वाहनों का अप्रैल और मई महीने का टैक्स माफ किया गया है। सरकार ने यह छूट मोटरयान अधिनियम-1997 के तहत दी है। माना गया है कि मालवाहन वाहन केवल एक महीने ही नहीं चले। मई से वे आवश्यक वस्तुओं को लाने- ले जाने के लिए उपयोग में लाए गए। इसी तरह यात्री वाहन अप्रैल और मई दो महीने नहीं चले। एक जून से यात्री वाहन भी संचालित होने लगे थे।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की वजह से मार्च और अप्रैल का कर न जमा करने वाले यात्री वाहनों और मालवाहक वाहनों को 5 फीसदी लगने वाली पेनाल्टी में छूट दी थी। इसके लिए 14 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी कि 30 दिन के अंदर कर जमा करने वालों को यह छूट मिलेगी। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आरके सिंह ने बताया कि जिन वाहन संचालकों ने अप्रैल का कर जमा कर दिया है उनका कर आगे के महीनों में समायोजित कर दिया जाएगा।

Advertisement

—————————-

साभार livehindustan

Advertisement

Related posts

यूपी के इन जिला आबकारी अधिकारियों को “आबकारी राज्यमंत्री” ने जारी की कारण बताओ नोटिस

Sayeed Pathan

यूपी में 10 फरवरी से खुल रहे हैं “छोटे बच्चों के स्कूल”, छात्र को स्कूल भेजना पूरी तरह से अभिभावक के विवेक पर, संक्रमण फैलने पर स्कूल प्रशासन नहीं होगा जिम्मेदार

Sayeed Pathan

5 ज्योतिषियों से जानिए- किसे मिलेगा यूपी का सिंहासन, किसके ग्रह चल रहे है ख़राब

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!