Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटावा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे की खाई-बाई करते हुए 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन सट्टे की खाई-बाई करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 28.07.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पक्का
बाग स्थित राजा राम बेकरी के पास ज्ञान आश्रम स्कूल वाली गली मे पुनीत कुमार के मकान के अंदर कुछ लोग मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे की खायी बाडी कर वाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेते है और ऑनलाइन पैसा प्राप्त करते है। मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पक्का बाग स्थित पुनीत पुत्र राम गोपाल के घर पर जाकर दबिश देकर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से बरामद मल्टीमीडिया मोबाइल को खोलकर देखा गया तो उसमें वाट्सएप के माध्यम से सट्टे की खाई बाडी करना तथा फोन पे व आनलाइन ट्रानजेक्शन के माध्यम से पैसा लिया जा रहा था ।
उक्त बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 409/2020 धारा 3/4 जुआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिंम कार्यवाही प्रचलित है।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
(1) पुनीत पुत्र राम गोपाल उम्र 26 वर्ष जय भारत कालोनी गलि नं 0 4 पक्का बाग थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
(2) शान मोहम्मद पुत्र मोहम्मद असलम उम्र 32 वर्ष निवासी कटरा पर्दल खां थाना कोतवाली इटावा
(3) नौशाद पुत्र हफीज उम्र 34 वर्ष निवासी साबितगंज थाना कोतवाली इटावा
(4) अयूब पुत्र वजीर उम्र 34 वर्ष निवासी कटरा पुर्दल खां थाना कोतवाली बताया
(5) ओवेस पुत्र अब्दुल वहाव उम्र 33 वर्ष निवासी कटरा पुर्दल खां थाना कोतवाली इटावा

*बरामदगी*
1. 01 मोबाइल रेडमी कम्पनी
2. 03 मोबाइल वीवो कम्पनी
3. 02 मोबाइल सेमसंग कम्पनी

Advertisement

*पुलिस टीम*–  बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम ।

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर, भाजपा और अपना दल (एस) में बढ़ी तकरार

Sayeed Pathan

मछली बंटवारे को लेकर हुई हत्या से संबंधित अभियुक्त को, मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर एसओजी और पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले साल्वर गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!