संतकबीरनगर । जनपद की एसओजी और कोतवाली पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है, आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले साल्वर गैंग के तीन सदस्य एवं एक अभ्यर्थी गिरफ्तार पाँच अदद मोबाईल व कागजात के साथ गिरफ्तार किया है ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर *डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार*, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर शशि शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय एसओजी टीम एवं खलीलाबाद पुलिस द्वारा आज दिनाँक 19.02.2024 को मगहर कबीर चौरा के पास से 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण –
1. सेनपाल उर्फ विनय कुमार पुत्र सिन्हा ग्राम बारीडीहा थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर हा0मु0 ग्राम सिरसी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर उम्र 28 वर्ष
2. शशि कपूर पुत्र रामचेत ग्राम रजनौली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर उम्र 27 वर्ष
3. रामभरत पुत्र पुर्णवासी ग्राम नगवा भगवान थाना गोला जनपद गोरखपुर उम्र करीब 42 वर्ष
4. संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार ग्राम नगवा भगवान थाना गोला जनपद गोरखपुर उम्र करीब 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण –*
1-पाँच अदद मोबाईल फोन ।
2-आधार कार्ड तीन अदद,पैन कार्ड दो अदद, निर्वाचन कार्ड दो अदद।
3- डी0एल0 एक अदद।
4- एटीएम कार्ड तीन अदद ।
5- अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र 09 अदद,
*गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ का विवरण -*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग की एक गैंग है। हम लोग आरक्षी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियो को परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने एवं किसी अभ्यर्थी के स्थान पर दुसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाने के नाम पर धन उगाही करते है । शशि कपूर पुत्र रामचेत उपरोक्त जो आरक्षी भर्ती परीक्षा में भर्ती होने हेतु आवेदन किये थे। यह सेनपाल उर्फ विनय कुमार के मित्र है। इनके द्वारा सेनपाल उर्फ विनय से उक्त भर्ती में अपने स्थान पर दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाने की बात की गयी। सेनपाल के द्वारा योजना के क्रम में शशि कपूर के प्रवेश पत्र आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ गैंग के साथी सतीश मौर्य उर्फ घनश्याम मौर्य निवासी रोहतास बिहार को WhatsApp के माध्यम से भेजा गया। सतीश मौर्य उर्फ घनश्याम द्वारा शशि कपूर के आधार कार्ड को कूटरचित करते हुए उस पर प्रशान्त कुमार उर्फ सिंकू के फोटोग्राफ लगाकर आधार कार्ड तैयार किया गया तथा आधार कार्ड को पुनः WhatsApp के माध्यम से भेजा गया। जिसे सेनपाल ने तैयार करके दिनांक 17.02.2024 को प्रशान्त उर्फ सिंकू को गन्ना विकास इण्टर कालेज में अभ्यर्थी शशि कपूर के साथ ले जाकर प्रवेश कराया गया तथा उसकी मोबाइल फोन अपने पास रखी गयी। इस कार्य के एवज में शशि कपूर पुत्र रामचेत उपोरक्त द्वारा इन लोगो को 02 लाख रुपये दिये जाने थे। प्रशान्त उर्फ सिंकू को परीक्षा हेतु बैठने के लिए सतीश उर्फ घनश्याम के माध्यम से 20,000 रुपये प्राप्त होने थे। जिसमे से 10,000 रुपये फोन पे के माध्यम से प्रशान्त उर्फ सिंकू को परीक्षा से पूर्व दिया गया था। शेष पैसे को आपस में बाँट लेते। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तो की मोबाइल फोन से कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं उनसे पैसे के लेन देन की बात की चैट व अन्य महत्त्वपूर्ण साक्ष्य मिले है, जिसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त रामभगत, संजय कुमार एवं सेनपाल ने बताया कि हम लोगो का परिचय करीब 07- 08 पूर्व हुआ था। सतीश मौर्य उर्फ घनश्याम मौर्य पूर्व में बहराइच मे रहता था। वही पर सेनपाल उर्फ विनय से उसका परिचय हुआ। उसके बाद सेनपाल उर्फ विनय के रिश्ते के मामा रामभरत एवं संजय कुमार से उसका परिचय हुआ। वर्ष 2019 में सतीश मौर्य उर्फ घनश्याम एवं रामभरत के विरूद्ध थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर में आरक्षी भर्ती परीक्षा वर्ष 2018 में भर्ती कराने के नाम पर धन उगाही करने के मामले पर अभियोग पंजीकृत है। जिसमें दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध आरोप पत्र प्रेषित है। अभियुक्त सेनपाल उर्फ विनय द्वारा यह भी बताया गया कि मेरे द्वारा स्वयं अपने स्थान पर दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाये जाने के संबंध में थाना कैंट जनपद वाराणसी में वर्ष 2022 में अभियोग पंजीकृत है। जिसमें यह गिरफ्तार होकर जेल गया था। इस घटना में भी सेनपाल उर्फ विनय के स्थान पर सोनू नामक व्यक्ति को बैठने हेतु सतीश उर्फ घनश्याम मौर्य द्वारा उपलब्ध कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*
1. निरीक्षक सर्वेश राय प्रभारी एसओजी जनपद सन्तकबीर नगर
2. उ0नि0 विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम
3. उ0नि0 रमेश यादव
4. का0 सर्वेश मिश्रा, का0 अरविन्द यादव, का0 दीपक सिंह, हे0का0 प्रदीप कुशवाहा का0 अमरजीत मौर्या एसओजी/स्वाट/सर्विलांस सेल जनपद संतकबीरनगर
5. उ0नि0 अशोक कुमार दूबे, का0 शैलेष कुमार यादव, का0 अजय कुमार गुप्ता, का0 विद्यासागर चक्रवर्ती थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
*अपराधिक इतिहास*
*सेनपाल उर्फ विनय कुमार पुत्र सिन्हा ग्राम बारीडीहा थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर हा0मु0 ग्राम सिरसी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर*
1. मु0अ0सं0 218/2022 धारा 120-B/419/420/467/468/471 IPC थाना कैंट जनपद वाराणसी
2. मु0अ0सं0 181/2023 धारा 323,352,427,452,504,506 IPC थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर
3. मु0अ0 स0 125/24 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
*शशि कपूर पुत्र रामचेत ग्राम रजनौली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर*
1. मु0अ0 स0 125/24 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
*रामभरत पुत्र पुर्णवासी ग्राम नगवा भगवान थाना गोला जनपद गोरखपुर*
1. मु0अ0 स0 125/24 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
2. मु0अ0सं0 165/2019 धारा 406,419,420 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
*संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार ग्राम नगवा भगवान थाना गोला जनपद गोरखपुर*
1. मु0अ0 स0 125/24 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर