Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटावा पुलिस ने 03 अलग अलग मामलो में वांछित चल रहे अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा । अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकास तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा 03 अलग अलग मामलो में वांछित चल रहे अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।

*1. इटावा पुलिस द्वारा D-07 गैंग के लीडर को किया गया गिरफ्तार*

Advertisement

*गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण-*
दिनाकं 05.08.2020 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त ग्राम बरलोकपुरा में कही भागने की फिराक में है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरलोकपुरा पहुचंकर देखा तो वहां खडा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से जब भागने का कारण पुछा तो उसने बताया कि में D-07 गैंग का लीडर हूं एवं थाना चौबिया से वाछिंत भी हूं । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अवैध असलहा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये जिसके संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 186/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*-
1. जान मौहम्मद पुत्र बच्चू खां निवासी ग्राम बरलोकपुर थाना चौबिया इटावा

Advertisement

*बरामदगी*-
1. 01 अवैध असलहा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस ।

*आपराधिक इतिहास*-
1.मु0अ0सं0 275/05 धारा 395 भादवि थाना कोतवाली जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 126/08 धारा 328,379 भादवि व 411 सीआरपीसी जीआरपी इटावा
3.मु0अ0सं0 128/08 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी इटावा
4. मु0अ0सं0 936/2015 धारा 328 जीआरपी अलीगढ
5. मु0अ0सं0 186/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया इटावा

Advertisement

*पुलिस टीम*-  बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया मय टीम ।

*2. थाना चौबिया पुलिस द्वारा अपहरण करने वाले वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

Advertisement

*गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण-*
दिनाकं 14.07.2020 को वादी इल्ताज खां पुत्र स्व0 छिददू खां द्वारा थाना चौबिया पर सूचना दी गयी कि दीपक पुत्र प्रेम सिंह उनकी पुत्री शहनाज को बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है जिसेक संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 169/20 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके संबंध में आज दिनाकं 05.08.2020 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोपालपुर पुल के नीचे कही भागने की फिराक में खडा है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गोपालपुर पुल पहुचीं तो पुलिस टीम को देखकर वहा खडा व्यक्ति भागने लगा जिसके संदग्धि प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से जब भागने का कारण पुछा तो इसने बताया कि में थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त हूं । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 169/20 धारा 363,366 भादवि अभियोग पजींकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.दीपक पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला पीपल थाना भरथना इटावा

Advertisement

*पुलिस टीम-*  बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया मय टीम ।

*3.इटावा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

Advertisement

*गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण-*
दिनाकं 05.08.2020 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त अपने घर नगला टिशूआदेव आया है जोकि कही भागने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नगला टिशूआदेव पहुंचकर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पकडे गये अभियुक्त के विरूद्ध थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 183/20 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधि0 अभियोग पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.अखिलेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी नगला टिशूआदेव थाना चौबिया इटावा।

Advertisement

*पुलिस टीम*-  बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया मय टीम ।

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

एसपी संतकबीरनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत, महिलाओं की सुरक्षा हेतु समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई चेकिंग

Sayeed Pathan

मथुरा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 वर्ग किलोमीटर तीर्थ स्थल घोषित

Sayeed Pathan

आपरेशन ग्रीन योजना:: क्लस्टर्स जनपदों में मिल रहा है, आलू परिवहन एवं भण्डारण पर 50 प्रतिशत अनुदान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!