Advertisement
दिल्ली एन सी आरटॉप न्यूज़

यूजीसी ने कहा 30 सितंबर होगी अंतिम वर्ष की परीक्षा, याचिकाकर्ता ने कहा परीक्षाओं में बैठने के लिए मजबूर करना, अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन के अधिकार का खुला उल्लंघन है

UGC Guidelines for University Exams 2020 Live News Updates: यूजीसी ने कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को 30 सितंबर तक फाइनल ईयर के एग्जाम कराने के लिए कहा है। यूजीसी ने एग्जाम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का ऑप्शन दिया है। यूजीसी द्वारा एग्जाम कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिकाएं दाखिल की गई हैं। जिनमें मांग की गई है कि एग्जाम कराए बिना ही स्टूडेंट्स को पास कर दिया जाए। आयोग ने कहा है कि जो छात्र परीक्षा में भाग लेने में सक्षम नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा के लिए एक और मौका दिया जाएगा जब महामारी की स्थिति नियंत्रण में होगा ।

स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उनके परिणाम पिछले प्रदर्शन और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर हों। क्योंकि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद हैं और IIT, NLUs, CBSE, ICAI ने भी अपनी परीक्षा रद्द कर दी है। UGC ने 25 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट को पहले ही सूचित कर दिया था कि महाराष्ट्र सरकार के पास नियमानुसार फाइनल ईयर की डिग्री परीक्षा रद्द करने की कोई पावर नहीं है और यह अधिकार केवल यूजीसी के पास है।

Advertisement

LIVE BLOG
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates:
09:03 (IST)
10 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: कई विश्वविद्यालयों के पास जरूरी IT साधन नहीं
याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि कई विश्वविद्यालयों के पास तो परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने के लिए आवश्यक आईटी इंफ्रास्ट्रक्टर ही नहीं है। साथ ही, भौतिक रूप से परीक्षाएं कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकती हैं।

08:39 (IST)
10 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: याचिकर्ताओं में COVID-19 पॉजिटिव भी
याचिकर्ताओं में COVID-19 पॉजिटिव का एक छात्र भी शामिल है। छात्र ने कहा, ‘ऐसे कई अंतिम वर्ष के छात्र हैं, जो या तो खुद या उनके परिवार के सदस्य COVID-19 पॉजिटिव हैं। ऐसे छात्रों को 30 सितंबर, 2020 तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में बैठने के लिए मजबूर करना, अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन के अधिकार का खुला उल्लंघन है.’

Advertisement

08:20 (IST)
10 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: कोरोनाकाल में परीक्षाओं को लेकर आयोग का पक्ष
आयोग का कहना है कि फाइनल ईयर के एग्‍जाम बेहद महत्‍वपूर्ण होते हैं। कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपनी सुविधा के आधार पर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्‍यम में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।

08:00 (IST)
10 AUG 2020
UGC ने बताया- ‘छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की रक्षा’ के लिए
यूजीसी ने सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) को बताया है कि 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश ‘छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की रक्षा’ के लिए जारी किया गया था।

Advertisement

07:42 (IST)
10 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: दायर याचिका में
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में कोरोना को लेकर छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर परीक्षा आयोजित न करने की अपील की गई है. युवा सेना की तरफ से कहा गया है कि देश में कोरोना के कारण स्थिति बिगड़ रही है और यह परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल नहीं है।

07:22 (IST)
10 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: बताया था उल्लंघन
याचिकर्ताओं में COVID-19 पॉजिटिव का एक छात्र भी शामिल है। छात्र ने कहा, “ऐसे कई अंतिम वर्ष के छात्र हैं, जो या तो खुद या उनके परिवार के सदस्य COVID-19 पॉजिटिव हैं। ऐसे छात्रों को 30 सितंबर, 2020 तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में बैठने के लिए मजबूर करना, अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन के अधिकार का खुला उल्लंघन है.”
[10/08, 9:22 AM] Mohd Sayeed Pathan: 07:05 (IST)
10 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: सुनवाई 10 अगस्त को
सिंघवी ने कहा कि बहुत से लोग स्थानीय हालात या बीमारी के चलते ऑफलाइन परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उन्हें बाद में परीक्षा देने का विकल्प देने से और भ्रम फैलेगा। सिंघवी की इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि ये फैसला तो छात्रों के हित में ही दिखाई दे रहा है। फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 10 अगस्त तक के लिए टाल दी है।

Advertisement

06:36 (IST)
10 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: पिछली सुनवाई में मांगा था जवाब
पिछली सुनवाई में देश भर के विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर परीक्षा करवाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने UGC को परीक्षा रद्द करने/ स्थगित करने पर जवाब देने के लिए कहा था. UGC ने कोर्ट में कहा था कि अधिकांश जगह परीक्षाएं हो चुकी हैं या होने वाली हैं.

22:44 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: कल शुरू होंगे DU के OBE एग्जाम
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 10-31 अगस्त से अंतिम वर्ष के स्नातक ऑनलाइन ओबीई आयोजित करने का कार्यक्रम है और जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा से बचे रहेंगे उन्हें शारीरिक परीक्षाओं में उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा, जो सितंबर में किसी समय आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

22:02 (IST)
09 AUG 2020
DU फाइनल ईयर OBE को दिल्ली हाईकोर्ट की मंजूरी
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम (OBE) के आयोजन को मंजूरी दे दी। ऑनलाइन ओबीई सोमवार 10 अगस्त से शुरू होने वाला है।

21:29 (IST)
09 AUG 2020
UGC ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था ये जवाब
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बीते दिन सुप्रीम कोर्ट (SC) में अपना जवाब दाखिल किया था, जिसमें कहा गया कि फ़ाइनल ईयर की परिक्षाएं (Final Year Exams) 30 सितंबर तक आयोजित करवाने का मक़सद छात्रों का भविष्य संभालना है, ताकि छात्रों के अगले साल की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।

Advertisement

21:13 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में कल 10.30 बजे से सुनवाई
सिंघवी ने कहा कि बहुत से लोग स्थानीय हालात या बीमारी के चलते ऑफलाइन परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उन्हें बाद में परीक्षा देने का विकल्प देने से और भ्रम फैलेगा। सिंघवी की इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि ये फैसला तो छात्रों के हित में ही दिखाई दे रहा है। फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 10 अगस्त तक के लिए टाल दी है।

20:38 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: ऑफलाइन ए्ग्जाम देने का भी विकल्प
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जुलाई में जारी हुई गाइडलाइन्स अप्रैल वाली गाइडलाइन्स से भी ज्यादा सख्त हैं. उन्होंने कोर्ट में यह भी कहा कि देश में कई सारे ऐसे विश्विद्यालय हैं, जहां ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. सिंघवी की इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन्स (UGC Guidelines) में परीक्षाएं ऑफलाइन देने का भी विकल्प है।

Advertisement

20:08 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: यूजीसी का अधिकार
सितंबर के अंत तक देश भर के विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर परीक्षा (Final Year Exams) करवाने के यूजीसी (UGC) के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई हुई. याचिकर्ता की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि अप्रैल के महीने में जारी हुई गाइडलाइन्स को यूजीसी (UGC) ने जुलाई के महीने में बदल दिया है. इस पर कोर्ट ने कहा कि यूजीसी को ऐसा करने का अधिकार है और वो ऐसा कर सकते हैं।

19:32 (IST)
09 AUG 2020
कई कॉलेज हैं आयोग के फैसले के साथ
भारत भर के 755 विश्वविद्यालयों में से 366 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार हैं। आयोग का निर्देश है कि परीक्षाएं 30 सितंबर से पहले पूरी हो जानी चाहिए।

Advertisement

18:56 (IST)
09 AUG 2020
ग्रेजुएशन करने जा रहे छात्रों के लिए जानकारी
स्नातक में प्रवेश लेने के बाद तीन साल पढ़ाई करना अनिवार्य नहीं होगा। नई शिक्षा निति लागू होने के बाद स्नातक 3 से 4 साल तक होगा। इस बीच किसी भी तरह से अगर बीच में छात्र पढ़ाई छोड़ता है तो उसका साल खराब नही होगा। एक साल तक पढ़ाई करने वाले छात्र को प्रमाणपत्र, दो साल पढ़ाई करने वाले को डिप्लोमा और कोर्स की पूरी अवधि करने वाले को डिग्री प्रदान की जाएगी।

18:36 (IST)
09 AUG 2020
UGC ने परीक्षाओं को माना है जरूरी
यूजीसी ने फाइनल ईयर की परीक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया है क्योंकि आयोग ने यह महसूस किया कि सीखना एक गतिशील प्रक्रिया है और परीक्षा के माध्यम से किसी के ज्ञान को आंकने का एकमात्र तरीका है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई करने वाला है।

Advertisement

17:58 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: हायर एजुकेशन में जोड़ी जाएंगी इतनी सीटें
देश में तीन दशक बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल गई है। उच्च शिक्षा में 3.5 करोड़ नई सीटों को जोड़ा जाएगा। वहीं Gross Enrolment Ratio को 2035 तक पचास फीसदी करने का लक्ष्य है। 2018 के आकड़ों के अनुसार Gross Enrolment Ratio 26.3 प्रतिशत था।

17:41 (IST)
09 AUG 2020
ग्रेजुएशन करने जा रहे छात्रों के लिए जानकारी
स्नातक में प्रवेश लेने के बाद तीन साल पढ़ाई करना अनिवार्य नहीं होगा। नई शिक्षा निति लागू होने के बाद स्नातक 3 से 4 साल तक होगा। इस बीच किसी भी तरह से अगर बीच में छात्र पढ़ाई छोड़ता है तो उसका साल खराब नही होगा। एक साल तक पढ़ाई करने वाले छात्र को प्रमाणपत्र, दो साल पढ़ाई करने वाले को डिप्लोमा और कोर्स की पूरी अवधि करने वाले को डिग्री प्रदान की जाएगी।

Advertisement

16:57 (IST)
09 AUG 2020
UGC ने छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य का रखा है ध्‍यान
UGC ने कहा है कि जारी की गई गाइडलाइंस के जरिए ‘देश भर के छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की रक्षा करना है जो कि उनके अंतिम वर्ष / टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होने पर होगी, जबकि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान भी ध्यान में रखा गया है।’

16:36 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: छात्रों ने ट्विटर पर ट्रेंड कराया ये हैशटैग
छात्रों ने हैशटैग #StudentsAgainstStateAutonomy के साथ एक ट्विटर पर एक अभियान चलाया है जिसमें वरुण सरदेसाई, आदित्य ठाकरे, अभिषेक सिंघवी, महाराष्ट्र छात्र संघ शामिल हैं। वे भारत भर के छात्रों से आगे आकर अपनी शिक्षा और अपने भविष्य के लिए बोलने की अपील कर रहे हैं।

Advertisement

16:03 (IST)
09 AUG 2020
13 राज्‍य और 31 UT के याचिकाकर्ताओं ने दी चुनौती
केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर में होंगी। जिसे 13 राज्यों और यूटी के 31 याचिकाकर्ताओं ने यूजीसी के दिशानिर्देशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

15:34 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: एग्जाम के लिए तैयार हैं 300 से अधिक कॉलेज
भारत भर के 755 विश्वविद्यालयों में से 366 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जो कि सितंबर तक परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से आयोजित करने के लिए कहते हैं।

Advertisement

15:19 (IST)
09 AUG 2020
UGC द्वारा पूर्व में जारी गाइडलाइंस
यूजीसी द्वारा 22 अप्रैल 2020 को और 6 जुलाई 2020 जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं है। UGC ने 22 अप्रैल की गाइडलाइंस में 31 अगस्त तक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिये थे, जबकि 06 जुलाई की गाइडलाइंस में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करा लेने के निर्देश दिये हैं।

14:40 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: 10 अगस्त तक के लिए टली सुनवाई
अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई 10 अगस्त 2020 तक के लिए टाल दी गयी है। सॉलिसिटर जरनल तुषार मेहता को कहा गया है कि गृह मंत्रालय का पक्ष स्पष्ट करें। इसके लिए 7 अगस्त तक एफिडेविट सबमिट करनी है।

Advertisement

14:22 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं
याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि यूजीसी द्वारा 22 अप्रैल 2020 को और 6 जुलाई 2020 जारी दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं है। यूजीसी ने 22 अप्रैल की गाइडलाइंस में 31 अगस्त तक परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश दिये थे, वहीं 6 जुलाई की गाइडलाइंस में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करा लेने के निर्देश दिये थे।

14:03 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: कई विश्वविद्यालयों के पास जरूरी IT साधन नहीं
याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि कई विश्वविद्यालयों के पास तो परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने के लिए आवश्यक आईटी इंफ्रास्ट्रक्टर ही नहीं है। साथ ही, भौतिक रूप से परीक्षाएं कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकती हैं।

Advertisement

13:43 (IST)
09 AUG 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: याचिकर्ताओं में COVID-19 पॉजिटिव भी
याचिकर्ताओं में COVID-19 पॉजिटिव का एक छात्र भी शामिल है। छात्र ने कहा, ‘ऐसे कई अंतिम वर्ष के छात्र हैं, जो या तो खुद या उनके परिवार के सदस्य COVID-19 पॉजिटिव हैं। ऐसे छात्रों को 30 सितंबर, 2020 तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में बैठने के लिए मजबूर करना, अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन के अधिकार का खुला उल्लंघन है.’

13:07 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: कोरोनाकाल में परीक्षाओं को लेकर आयोग का पक्ष
आयोग का कहना है कि फाइनल ईयर के एग्‍जाम बेहद महत्‍वपूर्ण होते हैं। कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपनी सुविधा के आधार पर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्‍यम में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।

Advertisement

12:45 (IST)
09 AUG 2020
UGC ने बताया- ‘छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की रक्षा’ के लिए
यूजीसी ने सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) को बताया है कि 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश ‘छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की रक्षा’ के लिए जारी किया गया था।

12:10 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: दायर याचिका में
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में कोरोना को लेकर छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर परीक्षा आयोजित न करने की अपील की गई है. युवा सेना की तरफ से कहा गया है कि देश में कोरोना के कारण स्थिति बिगड़ रही है और यह परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल नहीं है।

Advertisement

11:39 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: दायर याचिका में
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में कोरोना को लेकर छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर परीक्षा आयोजित न करने की अपील की गई है. युवा सेना की तरफ से कहा गया है कि देश में कोरोना के कारण स्थिति बिगड़ रही है और यह परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल नहीं है।

11:12 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: सुनवाई 10 अगस्त को
सिंघवी ने कहा कि बहुत से लोग स्थानीय हालात या बीमारी के चलते ऑफलाइन परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उन्हें बाद में परीक्षा देने का विकल्प देने से और भ्रम फैलेगा। सिंघवी की इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि ये फैसला तो छात्रों के हित में ही दिखाई दे रहा है। फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 10 अगस्त तक के लिए टाल दी है।

Advertisement

10:45 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं
याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि यूजीसी द्वारा 22 अप्रैल 2020 को और 6 जुलाई 2020 जारी दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं है। यूजीसी ने 22 अप्रैल की गाइडलाइंस में 31 अगस्त तक परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश दिये थे, वहीं 6 जुलाई की गाइडलाइंस में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करा लेने के निर्देश दिये थे।

10:17 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान- यूजीसी
UGC ने कहा है कि जारी की गई गाइडलाइंस के जरिए ‘देश भर के छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की रक्षा करना है जो कि उनके अंतिम वर्ष / टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होने पर होगी, जबकि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान भी ध्यान में रखा गया है।’

Advertisement

09:44 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: साढ़े 300 से ज्यादा कॉलेजों ने कर ली एग्जाम की तैयारी
भारत भर के 755 विश्वविद्यालयों में से 366 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जो कि सितंबर तक परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से आयोजित करने के लिए कहते हैं।

09:17 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: जानिए क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री
छात्रों, शिक्षाविदों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विरोध के बावजूद, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले ट्विटर के जरिए कहा था कि, “किसी भी शिक्षा मॉडल में, मूल्यांकन सबसे महत्वपूर्ण होता है। परीक्षा में प्रदर्शन छात्रों को आत्मविश्वास और संतुष्टि देता है।”

Advertisement

09:00 (IST)
09 AUG 2020
UGC द्वारा पूर्व में जारी गाइडलाइंस
यूजीसी द्वारा 22 अप्रैल 2020 को और 6 जुलाई 2020 जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं है। UGC ने 22 अप्रैल की गाइडलाइंस में 31 अगस्त तक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिये थे, जबकि 06 जुलाई की गाइडलाइंस में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करा लेने के निर्देश दिये हैं।

08:43 (IST)
09 AUG 2020
UGC Guidelines 2020 Live Updates: अब तक हो चुकी है दो सुनवाई
अब तक दो सुनवाई हो चुकी हैं। पहली 23 जुलाई को हुई थी लेकिन विभिन्न राज्यों की कुछ अतिरिक्त याचिकाओं के कारण एक राजनीतिक पार्टी द्वारा एक ही मुद्दे पर तारीख 31 जुलाई को पुनर्निर्धारित की गई थी। बाद में, सुनवाई 31 जुलाई को भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची और अगली सुनवाई 10 अगस्त को के लिए टाल दी गई।

Advertisement

Related posts

साइबर अपराधों से बचने के लिए ये बरतें सावधानियां,तो साइबर अपराधों को रोकने में मिलेगी मदद-:आकाश तोमर IPS

Sayeed Pathan

Google Meet प्रीमियम वीडियो कॉलिंग हुई फ्री,,100 लोग एक साथ सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Sayeed Pathan

प्रवीण सूद ने संभाला सीबीआई के नये निदेशक का कार्यभार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!