Advertisement
अन्यउतर प्रदेशसंतकबीरनगर

अब काशी और मथुरा है हमारा एजेंडा , इसके लिए देना पड़ेगा बड़ा बलिदान-: विनय कटियार

संत कबीर नगर । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद विनय कटियार का राष्ट्रीय लोक दल के पूर्वांचल उपाध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार के निवास पर गोरखपुर देवरिया जाते वक्त औपचारिक भेंट के दौरान उनके निजी आवास पर पहुंचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया गया, तथा स्वयं वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने आवास पर उपस्थित लोगों से कुशल क्षेम जाना, मीडिया से रूबरू होते हुए श्री कटियार ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल जैसे प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पहले की सरकारों के कार्यकाल से अच्छी कानून व्यवस्था है, अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है,

इसके अलावा मंदिर मुद्दे पर बात करते हुए श्री कटियार ने कहा कि आज अवध विकास प्राधिकरण के द्वारा राम मंदिर निर्माण से संबंधित नक्शा पास कर दिया गया है और अब पूरी तरह से भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा । पत्रकारों ने सवालों किया कि राम मंदिर के बाद, अब आपका क्या मुद्दा होगा उस पर साफ शब्दों में श्री कटिहार ने कहा मथुरा और काशी, श्री कटियार ने कहा मथुरा और काशी को पाने के लिए लोगों को बलिदान भी देना पड़ेगा,और इसे हम लेकर ही छोड़ेंगे । सवाल के जवाब में इन्होंने कहा हमारा एजेंडा मंदिर ही रहा है और रहेगा ।

Advertisement

वैश्विक महामारी कोरोना काल में सामाजिक दूरी बनाये रखने के सरकार के फरमान को सरकार ही बसों और ट्रेनों में  सरकार द्वारा उल्लंधन कराने के बारे में जब वरिष्ठ पत्रकार सईद पठान ने चर्चा किया तो गोलमाल में जवाब देते हुए कहा कि बसों और ट्रेनों में भी सामाजिक दूरी का पालन होना चाहिए,लेकिन ये नहीं कहा कि इनमें यात्रा का नियम गलत है ।
चर्चा करते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस महामारी से सारे लोग परेशान हैं हमारे मंत्री भी चपेट में आ गए ऐसे में हम सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए जिससे इस महामारी से बचा जाए इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गोरखपुर के उपेंद्र मणि शुक्ला तथा देवरिया में स्थित जन्मेजय सिंह के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए रवाना हुए इस अवसर पर प्रभा ग्रुप के जिला समन्वयक विजय कुमार राय, युवा नेता अजय सिंह सैथवार सहित कई ग्राम सभा के प्रधान भी मौजूद रहे

Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को दी ये जरूरी सलाह

Sayeed Pathan

सीएम योगी ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला

Sayeed Pathan

रज़ा फाउंडेशन खलीलाबाद की तरफ से जरूरतमंदों में बाटा गया खद्यान्न सामग्री

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!