Advertisement
दिल्ली एन सी आरटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

अब FASTag के बिना देश मे नहीं चलेगी कोई गाड़ी , जानिए सरकार का नया नियम

अब देश में हर गाड़ी में फास्टैग जरूरी होगा. इतना ही नहीं अब इसे आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस के साथ भी जोड़ा जा रहा है. फास्टैग 1 दिसंबर 2017 से पहले की गाड़ियों में अनिवार्य होगा. ये नियम जनवरी 2021 से लागू हो रहा है. अप्रैल 2021 से थर्ड पार्टी बीमा के लिए भी फास्टैग जरूरी होगा. अब तक करीब 1.5 करोड़ FASTag बिके हैं. 2017 से रजिस्ट्रेश के लिए फास्टैग अनिवार्य है. ट्रांसपोर्ट वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए FASTag जरूरी है. तो अगर आपने अपनी गाड़ी 1 दिसंबर, 2017 से पहले खरीदी है तो अगले साल से आपके लिए FASTag लेना अनिवार्य होगा. नई गाड़ियों के लिए पहले से ही फास्टैग अनिवार्य है. साथ ही 3rd पार्टी बीमा लेने के लिए भी FASTag को अनिवार्य किया गया है.

आखिर क्या है FASTag- फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है. इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं. वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा. वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा.

Advertisement

नए वाहन मालिकों को FASTag के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वजह है क‍ि ये रजिस्ट्रेशन के समय पहले से ही उपलब्ध कराए जाएंगे. ओनर को बस FASTag अकाउंट को सक्रिय और रिचार्ज करना होगा. हालांकि, आपके पास पुरानी कार है, तो आप उन बैंकों से FASTag खरीद सकते हैं जो सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत हैं ।

कहां से लें सकते हैं FASTag- FASTag को किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. हालांकि, लंबी कतारों में लगने और समय बचाने के लिए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना आसान है. हालांकि, FASTag आवेदन करने की प्रक्रिया विभिन्न बैंकों में थोड़ी अलग होती है. फिर भी आवेदन की मुख्य बातें सभी में समान रहती हैं. आपके सभी FASTag लेनदेन के लिए आपको एसएमएस और ईमेल अलर्ट मिलेंगे.

Advertisement

FASTag प्रीपेड खाता खोलने की प्रक्रिया- FASTag प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन FASTag एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं. FASTag अकाउंट की खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है. निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें. केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें. वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें. वाहन पंजीकरण का मतलब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नंबर से है. सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें. इनमें केवाईसी दस्तावेज, वाहन मालिक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और आरसी शामिल हैं.।


 

Advertisement

Source -news18

Advertisement

Related posts

अब चौबीस घंटे मिलेगा राशन, ऑटोमेटिक मशीने बाटेंगी अनाज

Sayeed Pathan

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने धार्मिक कट्टरता के प्रति जाहिर की चिंता, कहा देश की राजनीति को किस तरफ ले जा रहे हैं राजनैतिक दल

Sayeed Pathan

COVID19::देश में 24 घंटे में आए 8392 नए मामले, 1 लाख 90 हजार के पार हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या,5395 लोगों की हो चुकी है मौत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!