Advertisement
दिल्ली एन सी आरटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

University Exams 2020 : वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को मिलेगा एक और मौका,जानिए फाइनल ईयर एग्जाम की गाइडलाइंस

UGC New Guidelines for University Exams 2020 Live News Updates: देश की लगभग सभी यूनिवर्सिटी अब एग्जाम कराने की तैयारी में हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सब अपनी अलग अलग दलीलें दे रहीं थी, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला यूजीसी के पक्ष में सुनाया तो उसके बाद सभी ने एग्जाम कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अदालत ने कहा कि राज्‍य परीक्षाएं कराने के लिए UGC से और समय मांग सकते हैं मगर बगैर परीक्षा कराए छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते क्‍योंकि यूनिवर्सिटी को UGC के ऊपर अधिकार नहीं हैं।

परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। UGC ने दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालयों के लिए किसी भी पेन और पेपर, ऑनलाइन, या 30 सितंबर, 2020 तक दोनों के संयोजन का उपयोग करके अंतिम वर्ष ।

Advertisement

18:27 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020: क्‍वारेंटाइन सेंटर बने कॉलेजों में कैसे होंगे एग्‍जाम
श्याम दीवान ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं किया जा सकता है, खासतौर पर महाराष्ट्र में जहां कुछ कॉलेजों को कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते क्वारनटाइंन सेंटर बना दिया गया है।

17:57 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020: सभी कॉलेज नहीं करा सकते ऑनलाइन एग्‍जाम
याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि कई विश्वविद्यालयों के पास तो परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने के लिए आवश्यक आईटी इंफ्रास्ट्रक्टर ही नहीं है। साथ ही, भौतिक रूप से परीक्षाएं कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकती हैं।

Advertisement

17:21 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020: डिग्री कर रहे छात्रों को होगी ये सहूलियत
नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद छात्रों को आजादी होगी की अगर वे किसी कोर्स को बीच में छोड़कर दूसरे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वे पहले कोर्स से एक निश्चित समय का ब्रेक ले सकते हैं।

16:54 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: हायर एजुकेशन में जोड़ी जाएंगी और सीटें
देश में तीन दशक बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल गई है। उच्च शिक्षा में 3.5 करोड़ नई सीटों को जोड़ा जाएगा। वहीं Gross Enrolment Ratio को 2035 तक पचास फीसदी करने का लक्ष्य है। 2018 के आकड़ों के अनुसार Gross Enrolment Ratio 26.3 प्रतिशत था।

Advertisement

16:30 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020: ग्रेजुएशन कोर्सेज़ में होने जा रहे हैं ये बदलाव
स्नातक में प्रवेश लेने के बाद तीन साल पढ़ाई करना अनिवार्य नहीं होगा। नई शिक्षा निति लागू होने के बाद स्नातक 3 से 4 साल तक होगा। इस बीच किसी भी तरह से अगर बीच में छात्र पढ़ाई छोड़ता है तो उसका साल खराब नही होगा। एक साल तक पढ़ाई करने वाले छात्र को प्रमाणपत्र, दो साल पढ़ाई करने वाले को डिप्लोमा और कोर्स की पूरी अवधि करने वाले को डिग्री प्रदान की जाएगी।

16:01 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020: रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए होगा ये बदलाव
अभी लागू शिक्षा नीति के अनुसार किसी छात्र को शोध करने के लिए स्नातक, एमफिल और उसके बाद पी.एचडी करना होता था। परंतु नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद जो छात्र शोध क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे चार साल के डिग्री प्रोग्राम के बाद सीधे पीएचडी या डीफिल में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं जो छात्र नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए वही डिग्री कोर्स तीन साल में पूरा हो जाएगा। वहीं शोध को बढ़ृावा देने के लिए और गुणवत्ता में सुधार के लिए नेशनल रिसर्च फाउनंडेशन की भी स्थापना की जाएगी।

Advertisement

15:19 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020: बैचलर्स डिग्री के पैटर्न में होना है बदलाव
2013 में शुरू की गई BVoc डिग्री अब भी जारी रहेगी, लेकिन चार वर्षीय बहु-विषयक (multidisciplinary) बैचलर प्रोग्राम सहित अन्य सभी बैचलर डिग्री कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों के लिए वोकेशनल पाठ्यक्रम भी उपलब्ध होंगे। ‘लोक विद्या’, अर्थात, भारत में विकसित महत्वपूर्ण व्यावसायिक ज्ञान, व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों में एकीकरण के माध्यम से छात्रों के लिए सुलभ बनाया जाएगा।

14:57 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020: वोकेशनल कोर्सेज़ में होने जा रहा है बदलाव
अगले दशक में वोकेशनल एजुकेशन को चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों में इंटीग्रेट किया जाएगा। 2025 तक, स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली के माध्यम से कम से कम 50% शिक्षार्थियों की वोकेशनल एजुकेशन तक पहुंच होगी, जिसके लिए लक्ष्य और समयसीमा के साथ एक स्पष्ट कार्य योजना विकसित की जाएगी।

Advertisement

14:35 (IST)
07 SEP 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: हरियाणा में सितंबर अंत में होंगी परीक्षाएं
हरियाणा सरकार ने सितंबर के अंत तक राज्य के अनुदानित महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के रिजल्‍ट 03 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

14:16 (IST)
07 SEP 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: बैठक के बाद लिया गया फैसला
यह निर्णय राज्य के सभी सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और नियंत्रकों की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला ने की।

Advertisement

13:57 (IST)
07 SEP 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इस बात का रखा जाएगा ध्‍यान
बैठक में दोहराया गया कि Covid-19 स्थिति के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

13:43 (IST)
07 SEP 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: राज्‍य UGC से मांग सकते हैं और समय
अदालत ने कहा कि राज्‍य परीक्षाएं कराने के लिए UGC से और समय मांग सकते हैं मगर बगैर परीक्षा कराए छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते क्‍योंकि यूनिवर्सिटी को UGC के ऊपर अधिकार नहीं हैं।

Advertisement

13:16 (IST)
07 SEP 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को है अधिकार
अदालत ने माना कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को UGC के दिशानिर्देशों के विपरीत जाकर परीक्षा न कराने के आदेश देने का अधिकार है, इसलिए अदालत राज्‍यों को यह अनुमति देती है कि वे UGC से एग्‍जाम कराने की डेडलाइन में छूट मांग सकते हैं।

12:49 (IST)
07 SEP 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय का OBE मामला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, UGC ने स्पष्ट किया है कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों तरीकों से हो सकती हैं मगर समय पर होनी चाहिए। दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू की ओबीई परीक्षाओं को चुनौती देने वाले मामले में प्रश्नों को संबोधित करते समय यूजीसी द्वारा प्रस्तुति आधारित मूल्यांकन के विकल्प को खारिज कर दिया गया था।

Advertisement

12:20 (IST)
07 SEP 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा
बैठक में दोहराया गया कि Covid-19 स्थिति के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

11:43 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: हरियाणा में सितंबर अंत में होंगी परीक्षाएं
हरियाणा सरकार ने सितंबर के अंत तक राज्य के अनुदानित महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के रिजल्‍ट 03 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

Advertisement

11:03 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: ऑनलाइन एग्‍जाम में मिलेगा अतिरिक्‍त समय
परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

10 :36 (IST)
07 SEP 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: स्वास्थ्य मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश
कंटेनमेंट ज़ोन से आ रहे परीक्षार्थियों और स्‍टाफ को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री की अनुमति नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्वविद्यालय और अन्‍य शैक्षिक परीक्षाओं के बारे में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Advertisement

10:10 (IST)
07 SEP 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: नए निर्देशों के अनुसार, ये होंगे बदलाव
परीक्षा हॉल के भीतर और बाहर कम से कम 6 फीट की दूरी रखने के अलावा और परीक्षा के दौरान मास्क और सैनिटाइज़र का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से इस तरह से परीक्षा की योजना बनाने के लिए कहा गया है ताकि छात्रों की एंट्री आसानी से हो जाए और भीड़भाड़ से बचा जा सके।

09:46 (IST)
07 SEP 2020
मानसिक रूप से तैयार नहीं छात्र, और चाहिए समय: मेघालय सरकार
मेघालय सरकार गुरुवार को यूजीसी को पत्र लिखकर सितंबर से अगले महीने तक अंतिम वर्ष की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा आयोजित करने की मांग करेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने कहा कि एक्सटेंशन की मांग की जा रही है क्योंकि छात्र COVID-19 महामारी के कारण मूल्यांकन के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं।

Advertisement

09:22 (IST)
07 SEP 2020
एक महीने के समय से छात्रों को अच्छा स्कोर करने में मिलेगी मदद: राज्य के शिक्षा मंत्री
मेघालय राज्य के शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने कहा कि, ‘हम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को समय सीमा बढ़ाने के लिए अनुरोध करेंगे। छात्रों में एक चिंता है क्योंकि उनमें से कई मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। परीक्षा आयोजित करने में एक महीने की देरी से उन्हें बेहतर स्कोर करने में मदद मिलेगी।’

08:56 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: एडमिशन की प्रक्रिया भी होगी ऑनलाइन
हरियाणा 7 सितंबर से सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और स्व-वित्त महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के लिए अपना ऑनलाइन प्रवेश शुरू करेगा। ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 21 सितंबर तक जारी रहेगी।

Advertisement

08:29 (IST)
07 SEP 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: बैठक के बाद लिया गया फैसला
यह निर्णय राज्य के सभी सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और नियंत्रकों की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला ने की।

07:58 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: विश्‍वभारती यूनिवर्सिटी के एग्‍जाम इसी महीने
विश्व भारती विश्वविद्यालय (VBU) इसी महीने के अंत तक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करेगा और विभिन्न विभागों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दें।

Advertisement

07:29 (IST)
07 SEP 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: UGC ने छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य का रखा है ध्‍यान
UGC ने कहा है कि जारी की गई गाइडलाइंस के जरिए ‘देश भर के छात्रों के शैक्षणिक भविष्य की रक्षा करना है जो कि उनके अंतिम वर्ष / टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होने पर होगी, जबकि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान भी ध्यान में रखा गया है।’


 

Advertisement

Source-jansatta

Advertisement

Related posts

मीडिया चला रहा है कंगारू कोर्ट, नेताओं को सुरक्षा, जजो को क्यों नहीं:- CJI NV Ramana: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना

Sayeed Pathan

अब नए अवतार में एटीएम की तरह दिखेगा आपका आधार कार्ड

Sayeed Pathan

झारखंड में स्कूलों के नाम से हटाए गए हिंदू, रामरूद्र और लक्ष्मी नारायण जैसे शब्द, विपक्ष ने झारखंड सरकार के इस निर्णय का किया विरोध

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!