Advertisement
अपराध

इटावा पुलिस ने चोरी/लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा चोरी व लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तो को 02 मोटरसाइकिल व लूटे गये सामान सहित किया गिरफ्तार ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण –*
दिनाकं 09/10.10.2020 की रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी ,इसी दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि आरटीओ तिराहे पर 02 मोटरसाइकिलो पर 04 व्यक्ति खडें है जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी किये हुए आभूषण भी है जोकि उनको बेचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरटीओ तिराहे पर पहुचां गया तो पुलिस टीम को देखकर वहां खडे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया जिनमें 01 व्यक्ति रात्रि के अंधेंरे का फायदा उठाकर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो उनके पास से अवैध असलहा व कुछ आभूषण प्राप्त हुये ।

Advertisement

*पुलिस पुछताछ-*
पकडे गये व्यक्तियो से पुलिस टीम द्वारा आभूषण व मोटरसाइकिल के जरूरी प्रपत्र की पूछताछ करने पर उन्होने बताया गया कि यह मोटरसाइकिले चोरी की है व हम लोगो ने दिनाकं 19.09.2020 को कस्बा भरथना से यह आभूषण चोरी किये थे जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 528/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है । जिनमें कुछ आभूषण को हमने कबीरगंज में सौरव सुनार की दुकान पर बेच दिया है जिसके पैसे से अभियुक्त शिवम ने चोरी की मोटर साइकिल नं0 यूपी 75 क्यू 5150 खरीद ली थी । पुलिस टीम द्वारा आभूषणो की बरामदगी के लिए कबीरगंज पहुंचकर सौरभ सुनार की दुकान पर पुछताछ की गयी तो सौरभ सुनार द्वारा बताया गया कि कुछ आभूषण को उसने बेच दिया एवं कुछ आभूषण उसके पास मौजूद है । पुलिस टीम द्वारा आभूषणो को बरामद कर सौरभ सुनार को भी गिरफ्तार कर किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एंव बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 380/20 धारा 411,413,414,420,467,468 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण :-*
1. शिवम कढेरिया पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी अड्डा जालिम मैनपुरी फाटक थाना सिविल लाइन इटावा
2. प्रशांत उर्फ गोलू पुत्र वीरेन्द्र सिहं निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा
3. पजित उर्फ चेंटा पुत्र रणधीर सिंह निवासी अड्डा जालिम मैनपुरी फाटक थाना सिविल लाइन इटावा
4. सौरभ सिहं पुत्र प्रमोद कुमार निवासी कटरा फतेह मेहमूद खां थाना कोतवाली इटावा ।

Advertisement

*बरामदगी:-*
1. 01 देशी तंमचा 32 बोर
2. 03 जिंदा कारतूस 32 बोर
3. 02 मोटरसाइकिल चोरी की
4. 01 जंजीर
5. 02 टाप्स
6. 02 पायल सफेद धातू
7. 01 चाकू
8. 03 मोबाइल फोन

*आपराधिक इतिहास*
*1. अभियुक्त रजत उर्फ चैटी पुत्र रणधीर कपूर निवासी अड्डा जालिम मैनपुरी फाटक थाना सिविल लाइन इटावा*
1. मु0अ0सं0 321/18 धारा 380 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
2. मु0अ0सं0 329/18 धारा 398/401/411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
3. मु0अ0सं0 380/2020 धारा 411/413/414/467/468 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
4. मु0अ0सं0 528/2020 धारा 379 भादवि थाना भर्थना इटावा
*2. अभियुक्त प्रशान्त उर्फ गौलू पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी 4/64 काशीराम कालोनी टी0बी0 अस्पताल थाना सिविल लाइन इटावा*
1. मु0अ0सं0 329/18 धारा 398/401/411 भादवि सिविल लाइन इटावा
2. मु0अ0सं0 331/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट सिविल लाइन इटावा
3. मु0अ0सं0 326/19 धारा 401 भादवि सिविल लाइन इटावा
4. मु0अ0सं0 380/2020 धारा 411/413/414/467/468 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
5. मु0अ0सं0 382/2020 धारा 4/25 आर्म्सएक्ट थाना सिविल लाइन इटावा
6. मु0अ0सं0 528/2020 धारा 379 भादवि थाना भर्थना इटावा
*3. अभियुक्त शिवम कठेरिया पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी अड्डा जालिम थाना सिविल लाइन इटावा*
1. मु0अ0सं0 380/2020 धारा 411/413/414/467/468 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
2. मु0अ0सं0 381/2020 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट थाना सिविल लाइन इटावा
3. मु0अ0सं0 528/2020 धारा 379 भादवि थाना भर्थना इटावा
4. मु0अ0सं0 83/18 धारा 392/380/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा
5. मु0अ0सं0 84/18 धारा 147/148/323/504/506 भादवि व 41/145/152 रेलवे अधिनियम
6. मु0अ0सं0 57/19 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा
7. मु0अ0सं0 58/19 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा
8. मु0अ0सं0 93/19 धारा 392 भादवि थाना जीआरपीसी इटावा
9. मु0अ0सं0 143/19 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी इटावा
10. मु0अ0सं0 144/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपीस इटावा
*4. अभियुक्त सौरभ सिंह पुत्र स्व0 प्रमोद कुमार निवासी 60 कटरा फतेह महमूद खाँ थाना कोतवाली इटावा*
1. मु0अ0सं0 380/2020 धारा 411/413/414/467/468 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
2. मु0अ0सं0 528/2020 धारा 379 भादवि थाना भर्थना इटावा

Advertisement

*पुलिस टीम-*  जीतेन्द्र प्रताप सिहं थानाध्यक्ष थाना सिविल लाइन ,उ0नि0  सन्तकुमार,उ0नि0  सुशील कुमार, उ0नि0  बृजेश सिहं,का0 संजय कुमार, का0चा0 जितेन्द्र सिंह ।

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

सहारनपुर पुलिस द्वारा किया गया अनुज हत्याकाँड का सफल अनावरण, घटना को अंजाम देने वाला 01 हत्यारोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

प्रेमिका से रात में मिलने के लिए इलेक्ट्रिशियन काट देता था बिजली, आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर, ग्रामीणों ने ऐसे सिखाया सबक़

Sayeed Pathan

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद को, डबल मर्डर मामले में सुनाई उम्र कैद की सज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!