Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

जांच कार्यो में सहयोग न देने पर, ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस

सन्त कबीर नगर – जनपद के विकास खण्ड खलीलाबाद का बहु चर्चित ग्राम पंचायत बरी भरोहिया के विकास कार्यो में हुई अनियमितता की शिकायत की जांच करने गए जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र को ग्राम प्रधान द्वारा तथा ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद मोहन वर्मा द्वारा विकास कार्यों से संबंधित अभिलेख/ पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे जांच कार्य को अंजाम नहीं दिया सका,
इस संबंध में जिला विकास अधिकारी द्वारा विभागीय पत्र के माध्यम से आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती जिलाधिकारी मैडम संतकबीरनगर को इस आशय की जानकारी दी गई, जिसमें लिखा गया कि सरकारी जांच में रुकावट पैदा करना, अभिलेखों को उपलब्ध न कराना इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत है ।
ऐसी सूरत में क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए,
जिस संबंध में जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर ग्राम प्रधान के खिलाफ 95(1) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वही जिला पंचायत अधिकारी आनंद मोहन वर्मा को निलंबित कर दिया गया है ।

जानकारी के अनुसार पूर्व में भी शिकायती पत्र के आधार पर इस गाँव की जांच जिला प्रशासन द्वारा गठित दूसरी कमेटी भी कर चुकी है,पूर्व में जांच करने गई टीम ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत अधिकारी को क्लीन चिट दे चुके है, इसकी भी जांच होगी कि इस टीम ने किन अभिलेखों के आधार पर जांच की थी,पूर्व की टीम को भी नोटिस जारी की गयी है,अब देखना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबन और ग्राम प्रधान को जारी कारण बताओ नोटिस से लगाए गए आरोप के क्रम में आगे पारदर्शी जांच हो पाती है या नहीं, जो भविष्य के गर्भ में है।

Advertisement

Related posts

संतकबीनगर अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के “कम्प्यूटर ऑपरेटर” बने “पुलिस उपनिरीक्षक”

Sayeed Pathan

नफरत के पुजारी को उभरने नही देंगे, देश को किसी तरह बिखरने नहीं देंगे, हम सींचते रहते हैं इसे अपने लहू से, हम रंग तिरंगे का उतरने नहीं देंगे:-उजियार की धरती से शायर के दिल की आवाज़

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने, 03 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में किया फेरबदल

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!