Advertisement
संतकबीरनगर

नफरत के पुजारी को उभरने नही देंगे, देश को किसी तरह बिखरने नहीं देंगे, हम सींचते रहते हैं इसे अपने लहू से, हम रंग तिरंगे का उतरने नहीं देंगे:-उजियार की धरती से शायर के दिल की आवाज़

संत कबीर नगर । 13 जून को रिलैक्सो डोम्सवेयर कंपनी के द्वारा जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां के प्रांगण में कौमी एकता पर आधारित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा व मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे जनपद के सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बेस्ट संपादक, ब्यूरो चीफ और रिपोर्टर्स को कंपनी के डायरेक्टर अब्दुल्लाह खान द्वारा अंग वस्त्र, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सर्व प्रथम मुशायरे कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राजेश कुमार प्रजापति सीडीओ बस्ती तथा कबीर मठ मगर के महंथ बाबा विचार दास जी के हाथों फीट काटकर उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रेया प्रजापति धर्मपत्नी राजेश कुमार प्रजापति सीडीओ बस्ती के द्वारा कृष्ण भजन गाकर किया गया, तत्पश्चात कवि व शायरों ने जब अपनी रचनाओं के माध्यम से शमा बांधना शुरू किया

Advertisement

आज के परिवेश में कौमी एकता के लिए अपने कलाम के माध्यम से संदेश देते हुए कहा “नफरत के पुजारी को उभरने नही देंगे, हम देश किसी तरह बिखरने नहीं देंगे”, हम सींचते रहते हैं इसे अपने लहू से, हम तिरंगे के रंग को उतरने नहीं देंगे

Advertisement

तो कार्यक्रम में आये श्रोता सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए और कार्यक्रम के प्रायोजक जनाब अब्दुल्लाह खान की प्रशंसा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी सारी रात लोगों द्वारा कवियों और शायरों की शायरी सुनते रहे दर्शकों और तालियों की गड़गड़ाहट से पांडाल और उजियार की धरती सेमरियावां पूरी रात गुंजायमान रही । बीच-बीच में लोगों द्वारा कवियों एवं शायरों के हौसलों को बुलंद करते हुए वाहवाही मिलती रही ।

बताते चलें कि कार्यक्रम का संचालन पत्रकार व कवि, शायर पवन शबा के नाम से जाने जाने वाले राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी पवन श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य मंच पर 16 कवियों तथा शायरों की टीम द्वारा अपनी अपनी कविता बस शायरी के माध्यम से सारी रात वाहवाही लूटते रहे ,कवियों की रचनाओं और शायरों के कलाम से मुख्य मंच का नजारा ही अध्यात्म मय हो गया,

Advertisement

कार्यक्रम के मंच से जनपद के जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सूचना सहित सम्मानित संपादकों ,ब्यूरो चीफ,तथा रिपोर्टर्स क्रमसः बेस्ट संपादक,बेस्ट ब्यूरो चीफ और बेस्ट रिपोर्टर्स को मोमेंटम प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया जिससे जनपद के सारे मीडिया कर्मी पहली बार एक मंच पर अपना सम्मान पाकर गौरवान्वित हुए और कार्यक्रम के प्रयोजक और डायरेक्टर अब्दुल्लाह खान की प्रशंसा की ।

Advertisement

सम्मान समारोह में सम्मानित संपादकों में “मिशन सन्देश” समाचार पत्र के संपादक और दैनिक राष्ट्रीय अवतार से मान्यता प्राप्त पत्रकार सईद पठान, “कबीर की आवाज़” के संपादक मोहम्मद हाशिम, ब्रम्हपुकारम के संपादक सहित विभाग के प्रचार सहायक अनिल कुमार सिंह तथा लेखाकार रत्नेश चौधरी सहित जनपद के चौथे स्तंभ माने जाने वाले सैकड़ो लोगों को जिनमें प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बेस्ट रिपोर्टर तथा ब्यूरो प्रभारियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, मंच का संचालन पवन कुमार श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम का संचालन भारत के मशहूर शायर डॉ सलीम कौशर ने किया

Advertisement

मीडिया को संबोधित करते हुए रिलेक्सो डोम्सवेयर के डायरेक्टर जनाब अब्दुल्लाह खान ने मीडिया की ताकत के बारे में बताया ……

Advertisement

इस अवसर पर ,भोला नाथ त्रिपाठी, ताराचंद तन्हा, नुसरत अतीक,  सलीम कौशर, डॉक्टर एसएन श्रीवास्तव,डॉक्टर अजीत इलाहाबादी, निशा सिद्धार्थनगरी अंबर बस्तवी समेत दूरदराज से आए हुए दर्जनों शायर और कवि  मौजूद रहे,

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर में 17 विद्यालयों पर फ्री स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम समारोह, सदर विधायक के हाथों स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे

Sayeed Pathan

सावधान: जिले में हैं 128 एमडीआर मरीज, बिना सावधानी एमडीआर टीबी मरीज के सम्‍पर्क में आने से आप भी बन सकते हैं एमडीआर टीबी मरीज

Sayeed Pathan

पराली को खेतों में इस्तेमाल करके बढ़ेगी उर्वरा शक्ति, जलाने पर नियमानुसार होगी कार्यवाही- अपर जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!