Advertisement
संतकबीरनगरउतर प्रदेश

सेमरियावां के खंभरिया गाँव में बने सामुदायिक शौचालय का जायज़ा लेने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख मुमताज़ अहमद

संतकबीरनगर- जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावां को खुले में शौच मुक्त बनाने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन अभियान की मंशा को सफल बनाने में जुटे युवा ब्लॉक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने आज खम्भरिया गाँव मे लगभग बनकर तैयार हो चुके सामुदायिक शौचालय की प्रगति का जायज़ा लिया।
गौरतलब हो कि ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावां की सूरत बदलने और अल्प समय मे विकास की नई इबारत लिखने वाले ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के प्रयासों के बाद खम्भरिया गाँव के ग्रामीणों को सामुदायिक शौचालय की सौगात बीते दिनों मिली थी, जिसके निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चले है, गाँव बने यह सामुदायिक शौचालय शहरों के फाइव स्टार होटलों में बने अत्याधुनिक शौचालयों को भी मात देता नजर आया, रंग रोगन आदि के साथ शौचालय में लगे टायल्स इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है। 15 वें वित्त से बने इस सामुदायिक शौचालय में पुरुषों और महिलाओं के लिए टॉयलेट के अलावा स्नान घर और चेंजिंग रूम के साथ ही अतिरिक्त मूत्रालय का भी निर्माण कार्य कराया गया है

प्रमुख मुमताज़ अहमद ने बताया कि क्षेत्र के विकास और पीएम मोदी की मंशा को वो सफल बनाने में जुटे हुए है जिसमे उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। अपनी सफलता का श्रेय स्थानीय सदर विधायक जय चौबे को देते हुए प्रमुख मुमताज़ अहमद ने बताया कि आज जो कुछ उनके द्वारा कराया जा रहा है उसमें सर्वाधिक योगदान माननीय विधायक जी का है। इस दौरान प्रमुख मुमताज अहमद के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख बघौली सलाहुद्दीन, ग्राम प्रधान विकास चौधरी,कन्हैया लाल वर्मा, वकील चौधरी,राम भरत चौधरी, चन्दन चौधरी, रवि गुप्ता, अनिल चौधरी, सुधाकर चौधरी,आदि मौजूूद रहे।

Advertisement

रिपोर्ट-कृष्णा अग्रहरि

Advertisement

Related posts

मुबारकपुर विपणन केंद्र से जुड़ेगी खलीलाबाद की कपड़ा मंडी, बनारसी बाबू की सिल्क साड़ियों का होगा प्रदर्शन, देश विदेश तक पहुँचेगा उत्पाद

Sayeed Pathan

बस्ती जेल में बंद महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

Sayeed Pathan

क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ने सुरक्षा के दृष्टिगत, न्यायालय परिसर में चलाया चेकिंग अभियान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!