Advertisement
दिल्ली एन सी आरटॉप न्यूज़

इंडियन रेलवे ने इस रूट पर शुरू किया नई ट्रेन का संचालन, मिलेगा कन्फर्म टिकट

नई दिल्ली: देशभर में फैली महामारी के बीच इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. यानी अब आपको इस रूट पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बता दें इस ट्रेन के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा, पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को मिलेगा. इस महामारी की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

जानें कब पहुंचेगी पठानकोट

Advertisement

रेलवे के मुताबिक पठानकोट कैंट स्टेशन इन ट्रेनों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है. दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली ( ट्रेन नंबर 08215/16) हर गुरुवार को दोपहर 3:50 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेंगी. बता दें इस ट्रेन का संचालन दुर्ग से होगा. इसके बाद अगले दिन रात 2:40 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन से रवाना होकर दुर्ग पहुंचेगी.

जानें किस दिन चलेगी अर्चना सुपरफास्ट ट्रेन

Advertisement

इस ट्रेन के अलावा रेलवे ने अर्चना सुपरफास्ट (02355/02356) हर रविवार और बुधवार सुबह 8:55 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुचेगी. यह ट्रेन पटना से चलकर जम्मूतवी के बीच चलेगी. इसके अलावा ये उसी दिन शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन से राजिंद्र नगर को रवाना हो जाएगी.

31 जनवरी तक रोजाना चलेगी ये ट्रेन-

Advertisement

>> वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली (02237/02238) का संचालन हर दिन होगा.

>> यह ट्रेन 9 बजकर पांच मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

Advertisement

>> कैंट से वापसी उसी दिन तय की गई है जो कि शाम 3 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी के लिए होगी.

>> यह ट्रेन 31 जनवरी तक रोजाना चलेगी.

Advertisement

इसके अलावा श्री शक्ति (02461/62) का संचालन नई दिल्ली से कटरा के लिए किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर रात साढ़े 12 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वापसी पर ट्रेन रात 2 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.

1 फरवरी तक चलेगी ये ट्रेन

Advertisement

इसके अलावा रेलवे ने अजमेर से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन नंबर – 02421/22 हर रोज सुबह सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद रात 8 बजे अजमेर के निकलेगी. बता दें इस ट्रेन के शेड्यूल को सिर्फ 1 फरवरी तक ही तय किया गया है.

Advertisement

Related posts

बाहरी लोगों को लाने की क्या जरूरत, जब पहले से देश की जनसंख्या है बड़ी चुनौती-: राजठाकरे

Sayeed Pathan

हाईकोर्ट की सलाह के बाद भी नहीं बना लव जिहाद के खिलाफ कानून- सीएम योगी

Sayeed Pathan

किसान आंदोलन- अरविंद केजरीवाल ने ‘फर्जी वीडियो’ को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!