Advertisement
उतर प्रदेश

नगर पंचायतों में शामिल होने वाले गांवों को देंनी होगी 2 फीसदी ज्यादा स्टाम्प फीस

गोरखपुर के ऐसे क्षेत्र जो नगर पंचायत में हो गया जो गांव पुराने नगर-पंचायतों के विस्तार में शामिल हो गए वहां की जमीन महंगी तो होगी साथ ही वहां के लोगों को रजिस्ट्री के लिए शहर की तरह दो फीसदी अधिक स्टाम्प शुल्क देना होगा।

शासन ने नगर निगम, नगरपालिका व नगर पंचायतों का विस्तार किया है तो बड़ी संख्या में नई नगर पंचायतों का गठन भी हुआ है। ऐसे में एक बड़ी ग्रामीण आबादी शहरी क्षेत्र में शामिल हो गई है। अब इन इलाकों के लोगों को भी शहर की तरह बिजली, पानी, सड़क, पार्क व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों पहले की अपेक्षा जेब कुछ और ढीली करनी पड़ेगी। उन्हें रजिस्ट्री की संपूर्ण मालियत का दो फीसदी अतिरिक्त स्टांप शुल्क देना होगा। अतिरिक्त ली जाने वाली धनराशि का उपयोग शासन संबंधित क्षेत्र के विकास पर करेगा। हालांकि अभी रजिस्ट्री विभाग को शासन के इस आदेश का इंतजार है।

Advertisement

गोरखपुर-बस्ती मंडल में 30 नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है तो 15 नगर पालिका व नगर पंचायत का विस्तार किया गया है। इसके साथ दोनों मंडलों के लगभग 500 गांव ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आ गए। गोरखपुर में जहां कैम्पियरगंज नया नगर पंचायत बना, वहीं गोला और बड़हलगंज नगर पंचायत के विस्तार में 22 नए गांव शामिल हुए हैं।

दोनों मंडलों में विस्तारित नगरपालिका
गोरखपुर में नगर पंचायत गोला व बड़हलगंज, बस्ती में नगर पालिका परिषद बस्ती, नगर पंचायत हर्रैया, नगर पंचायत बभनान, देवरिया में नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत बरहज, , महाराजगंज नगर पालिका परिषद महराजगंज, नगर पालिका फरेन्दा, नगर पंचायत सिसवा, सिद्धार्थनगर में नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद व नगर पंचायत मेंहदावल, कुशीनगर में नगर पालिका परिषद पड़रौना व नगर पंचायत सेवरी।

Advertisement

दोनों मंडलों में नवगठित नगर पंचायतें
गोरखपुर में नगर पंचायत कैंपियरगंज, बस्ती में नगर पंचायत गायघाट, भानपुर, नगर बाजार, गनेशपुर, मुंडेरवा, कप्तानगंज, देवरिया में नगर पंचायत बैतालपुर, लक्ष्मीपुर, मदनपुर, हेतिमपुर, बरवांमीर, तरकुलवा व पथरदेवा, महरागंज में गठित नगर पंचायत पनियरा, परतावल, बृजमनगंज, चौक, सिद्धार्थनगर में नगर पंचायत बर्डपुर, इटवा, बिस्कोहर, भारतभारी व बढ़नी चाफा, संतकबीरनगर में नगर पंचायत बखिरा व बेलहरकला, कुशीनगर में नगर पंचायत सुकरौली, फाजिलनगर, तमकुही, छितौनी व दुद्धी।

शहरी क्षेत्र में दो फीसदी अधिक स्टाम्प शुल्क लिया जाता है। अभी इस सम्बंध में कोई शासनादेश नहीं आया है। शासनादेश आते ही व्यवस्था लागू हो जाएगी।
रामानन्द सिंह, डीआईजी स्टाम्प

Advertisement

Related posts

संजीव यादव हत्या मामला::सीएम योगी से मुलाकात के लिए पैदल निकले थे परिजन, पुलिस ने नौबस्ता चौराहे पर रोका

Sayeed Pathan

गुर्जर गैग द्वारा डाली गयी डकैती के सरगना/शातिर अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर लूटी गयी सम्पत्ति 05 छल्ले सफेद धातु, अमेरिकी डालर, सिंगापुर डालर व बग्लादेशी टका विदेशी मुद्रा नगद तथा 40,000/- रूपये भारतीय मुद्रा, 02 ग्लास, 02 कटोरी बरामद

Sayeed Pathan

पंचायत चुनाव ::जानिए इस बार कैसे होगा सीटों का आरक्षण, कौन सा गाँव किस वर्ग के लिए हो सकता है आरक्षित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!