Advertisement
संतकबीरनगर

जिलाधिकारी ने छात्राओं को रोचक जानकारी देकर बढ़ाया हौसला,कहा जीवन में मिलने वाले संघर्षों से घबड़ाएं नहीं, डट कर करें सामना

संतकबीरनगर । शनिवार को संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाने में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क लाइन के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल छात्राओं से रूबरू हुईं,। उन्होंने छात्राओं को कई रोचक जानकारी देते हुए बताया कि,सरदार वल्लभभाई पटेल ने कई रियासतों में बंटे भारत,बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।

इसके अलावा छात्राओं से कई रोचक जानकारियां साझा की। खुद को हिंदी फिल्मों की शौकीन बताते हुए उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम का हवाला छात्राओं को देते हुए फ़िल्म से कुछ सीखने की प्रेरणा देते हुए फ़िल्म के डायलॉग का उदाहरण दिया । उन्होंने कहा जीवन में मिलने वाले संघर्षों से घबड़ाये नहीं, मुशीबतों का सामना करें, तो मंजिल खुद आपके कदमों को चूमेंगी

Advertisement

उन्होंने फ़िल्म के डायलॉग का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप किसी काम को पूरी शिद्दत के साथ करना चाहो तो पूरी कायनात आपका साथ देती है। थाने की खूबसूरती और महिला हेल्प डेस्क भवन के निर्माण की बात को फ़िल्म ओम शांति ओम के डायलॉग से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि थाना परिसर सहित महिला हेल्पडेस्क को इतना खूबसूरत बनाने वाले थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने कोशिश शुरू की तो पूरी कायनात उनका साथ दिया जिसके चलते आज यह थाना और महिला हेल्प डेस्क भवन जिले का नम्बर 1 थाना और नम्बर 1 महिला हेल्प डेस्क भवन बन गया। छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्होंने पद्मश्री एवार्ड से सम्मानित दिव्यांग अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा कि दिव्यांग होकर भी उन्होंने एवरेस्ट फतह की थी।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सर्किल धनघटा के विवेचकों का किया अर्दली रुम, भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु विवेचकों को दी चेतावनी

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में महिला थाना पुलिस द्वारा, मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरुक

Sayeed Pathan

भ्रष्टाचार के तारकोल से बनी धंसती/टूटती सड़क, खोल रही है कमीशन की पोल !

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!