Advertisement
टैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन ! यहां बनेगा हाइस्‍पीड रेल का स्‍टेशन

नोएडा. अगर सबकुछ योजना के हिसाब से चला तो यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हाइस्‍पीड ट्रेन दौड़ेगी. दिल्‍ली-वाराणसी हाइस्‍पीड रेल कॉरीडोर यहां से होकर गुजर सकती है. जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्‍सप्रेस वे के दोनों ओर की सड़कों के बीच में हाइस्‍पीड रेल का कॉरिडोर बनाया जा सकता है. योजना के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में हाइस्‍पीड रेल का स्‍टेशन बनाया जा सकता है. एयरपोर्ट की निर्माणकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन को पत्र भेजकर टर्मिनल बिल्डिंग में स्टेशन बनाने का आग्रह किया है.

जानकारी के मुताबिक हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन, एक्सप्रेसवे की दोनों सड़कों के बीच की जगह में एक कॉरिडोर बनाने की प्लानिंग कर रहा है. लेकिन एरियल सर्वे के बाद एलाइनमेंट तय होने पर ही पता चल सकेगा कि यह कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के बीच में बनेगा या फिर इसके सामानांतर ही बनाने की तैयारी की जाएगी. हालांकि एक्सप्रेसवे के बीच में कॉरिडोर बनाने से जमीन अधिग्रहण जैसी मुश्किल से बचा जा सकता है. वहीं कॉरिडोर का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा बताया जा रहा है कि स्टेशन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी ने टर्मिनल बिल्डिं में हाईस्पीड स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा है. जिससे कि रेल और फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की सीधे तौर पर कनेक्टिविटी हो जाएगी और इसके चलते आने जाने में लगने वाले समय में भी बचत होगी. ऐसे में इस प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है, अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो इस पथ पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए काफी आसानी हो जाएगी.

Advertisement

Related posts

भारत में अब 5 दिन की दवा खाने से कोरोना होगा क़ाबू,, विक्री के लिए मिली मंजूरी, जानिए कितनी है इसकी कीमत

Sayeed Pathan

दिल्ली में लॉकडाउन लगते ही प्रवासियों का पलायन शुरू, कौशाम्बी व आनंद विहार बस अड्डे पर लगी हजारों की भीड़

Sayeed Pathan

परिवहन मंत्री के निर्देश पर संविदा चालकों/परिचालकों के वेतन में की गयी 10 प्रतिशत की वृद्धि

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!