Advertisement
संतकबीरनगर

सड़क सुरक्षा माह: दिव्यांगजनों ने जागरूकता रैली निकालकर, लोगों को यातायात के बारें में किया जागरूक

संतकबीरनगर । आज दिनांक 12.02.2021 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात  गयादत्त मिश्र के पर्यवेक्षण में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” वर्ष 2021 के दृष्टिगत जनपद के आमजनमानस को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने हेतु दिव्यांगजनों द्वारा मोती तिराहा, गोलाबाजार मधुकुंज तिराहा, व बरदहिया बाजार होते हुए मेहदावल बाईपास तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई ।

Advertisement

रैली में आये दिव्यागजनों को प्रभारी यातायात  संतोष कुमार मिश्र द्वारा हरी झंण्ड़ी दिखा कर रवाना किया गया । रैली के दौरान दिव्यांगजनों द्वारा लोगों को सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने हेतु बताया गया ।

Advertisement

रैली के दौरान दिव्यांगजनों द्वारा लोगों को यातायात जागरूकता के पम्पलेट भी वितरित किया गया । इस मौके पर आनन्द कुमार त्रिपाठी ( निदेशक एहसास-डे केयर सेंटर) आरआई संभागीय परिवहन कार्यालय विष्णु कुमार व एच0सी0पी0 नन्द लाल सहित यातायात पुलिस के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

Related posts

SANTKABIR NAGAR:: सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम भाटपारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने, ग्रामीण विकास की नई दिशा का दिया संन्देश

Sayeed Pathan

दुर्घटना को दावत::इस झुके हुए बिजली के खंभे से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना,ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर की जेल का निरीक्षण: भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये- मीनाक्षी सोनकर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!