Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

बैंक में पैसा जमा करने के दौरान 500 के 160 नकली नोट (80,000₹)बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर । शुक्रवार दिनांक 26.02.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभके निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा 160 अदद नकली 500-500 रु0 (80,000 रु0 मूल्य) के नोट को बैंक में जमा करवाने गये अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया ।

संतकबीरनगर पुलिस के सोशल मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना दुधारा पुलिस ने गुरुवार दिनांक 25.02.2021 को भारतीय स्टेट बैंक बाघनगर थाना दुधारा के कैशियर की तहरीर के आधार पर मु0अ0 सं0 59/21 धारा 489(B) / 489(C) भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियुक्त अब्दुल हकीम पुत्र शब्बीर अहमद निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस के अनुुुसारर अभियुक्त दिनांक 25.02.2021 को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बाघनगर में 500-500 मूल्य वर्ग के 160 नोटों ( 80,000रु0) को जमा करवाने के उद्देश्य से गया था, नोटों की गणना करते समय नकली होने के शक पर कैशियर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सभी नोटो को चेक करवाने हेतु एसबीआई ब्रान्च बस्ती भेजकर शार्टिंग मशीन से चेक करवाया गया, सभी 160 अदद नोट नकली निकले । जिसके उपरान्त वादी कैशियर एसबीआई ब्रान्च बाघनगर रविकान्त द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया । उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही व विवेचना की जा रही है ।

Advertisement

Related posts

जनपद के समस्त थानों के महिला हेल्प डेस्कों को, फर्स्ट एड बाक्स प्रदान कर दिया गया प्रशिक्षण

Sayeed Pathan

नोएडा में बीजेपी नेता ने पत्रकार को नंगा करके पीटा, उठक बैठक लगवाई, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के भाई है बीजेपी नेता!!

Sayeed Pathan

दो ड्रम “अवैध मिट्टी तेल” के साथ चार अभियुक्त बाराबंकी पुलिस के हत्थे चढ़े

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!