Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

अवैध शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 पेटी अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा लाइसेन्सी देशी शराब के ठेके पर अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 10 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब(450 क्वार्टर) अवैध शराब बनाने की सामग्री, (कुल अनुमानित कीमत 50,000) सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

जनपद में अवैध शराब तस्करी/निर्माण की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर महोदय के नेतृत्व मे एसओजी टीम इटावा,थाना जसवंतनगर पुलिस व थाना बलरई पुलिस टीम द्वारा लाइसेन्सी देशी शराब के ठेके पर अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 10 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब(450 क्वार्टर) अवैध शराब बनाने की सामग्री, (कुल अनुमानित कीमत 50,000) सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Advertisement

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 16/17.03.2021 की रात्रि को आगामी त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में थाना बलरई पुलिस द्वारा कचौरा घाट के सामने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कचौरा घाट से 200 मी0 आगे पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसकी मोटरसाइकिल की डिग्गी से 04 क्वार्टर अवैध देशी शराब के बरामद हुए जिन पर लगे बार कोड को स्कैन करने पर कोई जानकारी प्राप्त नही हुयी जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से कडाई से पूछताछ की गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त रामनरेश उर्फ पप्पू पुत्र श्री पेशकार निवासी नगला उदय सिहं थाना जसवंतनगर द्वारा बताया कि मै तथा मेरे अन्य साथियों द्वारा मेरे घर पर अवैध अपमिश्रित शराब बनाकर बेच देते है। अभियुक्त द्वारा बताया कि इस समय वे सभी लोग मेरे घर पर मौजूद है एवं अवैध शराब का निर्माण कर रहे है जिस पर थाना बलरई पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए एसओजी टीम इटावा व थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम को दबिश हेतु बुलाया गया । तीनों पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के घर पर जाकर दबिश दी गयी तो वहॉ से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से 10 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब , 05 किग्रा यूरिया, 2900 फर्जी क्यूआर कोड, 124 ढक्कन, 03 टॉफी बनाने की मशीन बरामद की गयी जिनके संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अधिक लाभ कमाने हेतु यूरिया के लिक्विड को शराब मे मिला कर अपमिश्रित शराब बनाकर उन पर फर्जी क्यूआर कोड लगाकर अवैध रुप से शराब की बिक्री करते है तथा गिरफ्तार अभियुक्त अमरीश द्वारा बताया कि उसके नाम पर ग्राम जसौहन एवं पूठन सकरौली मे देशी शराब की दुकान का लाइसेन्स है तथा ठेके पर भी अपमिश्रित शराब की बिक्री करता है जो कि आपराधिक कृत्य है।
उक्त देशी शराब के ठेके के लाइसेन्स के निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित की गयी है ।

Advertisement

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जसवंतनगर पर मु0अ0स0 109/21 धारा 60,63,72,आबकारी अधि0 व धारा 272,420,467,468,471 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रामनरेश उर्फ पप्पू पुत्र पेशकार नि0 नगला उदय सिंह थाना जसवन्तनगर
2. अमरीश पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी नगरिया भाट थाना जसवन्तनगर जिला इटावा
3. उमेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी पुठपुरा कल्याणपुर थाना फतेहाबाद जनपद आगरा
बरामदगी-
1. 10 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब कुल ( 450 क्वार्टर)
2. 05 किग्रा यूरिया
3. 2900 फर्जी क्यूआर कोड
4. 124 पऊआ के ढक्कन
5. 03 अवैध टॉफी बनाने की मशीन
6. 01 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकलि न0. GJ 01 PM6717
7. 04 कंघा

पुलिस टीम –प्रथम टीम  बेचन सिहं प्रभारी एसओजी टीम इटावा
द्वितीय टीम- राजकुमार शर्मा थानाध्यक्ष बलरई मय टीम
तृतीय टीम- नवरत्न गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर मय टींम

Advertisement

सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इटावा

Advertisement

Related posts

बिजली विभाग की लापरवाही, खुले हुए तार की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक झुलसा

Sayeed Pathan

गोवंश की तस्करी करने वाले एवं गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार |*

Sayeed Pathan

पंखे से लटका मिला “अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि” का शव, सुसाइड नोट की हुई फोरेंसिक जांच, हिरासत में लिए गए आनंद गिरी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!