Advertisement
उतर प्रदेश

अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार,

  • अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त किया जाने वाला 50 लीटर केमिकल व 200 खाली शीशी बरामद

प्रतापगढ़ । जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के ग्राम बण्डा खुटार स्थित मदन लाल वर्मा के घर के पीछे आंवले के बाग से मदन लाल वर्मा पुत्र बसंत लाल वर्मा नि0 बण्डा खुटार थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को अवैध शराब बनाते हुये गिरफ्तार किया गया जबकि 04 अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गये। मौके से 50 लीटर केमिकल व 200 खाली शीशी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त थाना अन्तू पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/21 धारा 60, 60ए व 63 आबकारी अधिनियम में वांछित/फरार अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25 हजार रू0 का इनाम घोषित किया गया था।* उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/21 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग सभी अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. मदन लाल वर्मा पुत्र बसंत लाल वर्मा नि0 बण्डा खुटार थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।

Advertisement

फरार अभियुक्त का विवरण-

01 धर्मेन्द्र सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह नि0 समोगर धरौली थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ।
02 वीरू पुत्र अज्ञात नि0 धौरहरा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
03 मनोज प्रभाकर पुत्र श्याम नाथ नि0 बोझवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
04 सात्विक सिंह पुत्र अज्ञात नि0 गौरा डांड थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।

Advertisement

बरामदगी-

01 50 लीटर केमिकल (अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त किया जाने वाला)।
02 200 खाली शीशी/180 मिली।

Advertisement

पूछताछ का विवरण-

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मदन लाल ने बताया कि मौके से जो भाग गये हैं वो मेरे साथी धर्मेन्द्र, वीरू, मनोज व सात्विक थे। हम सभी लोग साथ मिलकर उक्त बरामद केमिकल में पानी मिलाकर अवैध शराब बनाते हैं तथा इसे इन खाली शीशियों में भरकर बेंच देते हैं। हम लोग पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए इस अवैध शराब को बना रहे थे। मेरा एक साथी धर्मेन्द्र सिंह जो चन्डीगढ़ से उक्त केमिकल को लाने का काम करता है। इससे पूर्व में 24.08.2020 को मेरे घर पर पुलिस का छापा पड़ा था जहां पर अपमिश्रित श्राप बन रही थी, वहां से मै भाग निकला था। इसके बाद दिनांक 12.03.2021 को फिर से मेरे घर पुलिस का छापा पड़ा था जिसमें मेरे घर से अवैध अपमिश्रित शराब बरामद हुई थी लेकिन मै मौके से फरार हो गया था।

Advertisement

पुलिस टीम- उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।

Advertisement

Related posts

बंधक बनाकर 25 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, व्यक्ति को बंधकमुक्त कराकर कब्जे से फिरौती के 80,000/- रूपये, बैग व मोबाइल फोन बरामद

Sayeed Pathan

ऐसी होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद, सामने आई तस्वीर

Sayeed Pathan

स्कूल चलों अभियान को सफल बनाने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाय:- महानिदेशक विजय किरन आनंद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!