Advertisement
संतकबीरनगर

सातवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस::आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है–पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुम्भ

सोमवार दिनाकं 21.06.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आवास पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर, कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए योग किया गया तथा जनपद के समस्त थानों / रिजर्व पुलिस लाइंस में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Advertisement

पुलिस लाइंस परिसर में योगाचार्य द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनो जैसे- अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, अर्धचक्रासन, बज्रआसन, भुजंगआसन, शशांक आसन, नौकाशन, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम आदि आसनो का अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारीगण सम्मिलित हुए । जहां सभी अधि0/कर्म0गणों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइऩ के अऩुरुप स्वस्थ्य मन,स्वस्थ्य शरीर व आऩन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास किया गया ।

पुलिस अधीक्षक  द्वारा बताया गया कि योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना, आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है । आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चहिये कि हम योग को दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे ।

Advertisement

Related posts

विश्‍व मासिक धर्म स्‍वच्‍छता दिवस:: माहवारी के दौरान लापरवाही से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर : खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरी खुर्द में “ग्राम चौपाल” आयोजित कर सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर किया गया निस्तारण

Sayeed Pathan

अपर जिला जज ने की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक, 11 फरवरी को होने वाली लोक अदालत के दृष्टिगत दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!