Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस* *उ0नि0  शैलेन्द्र शुक्ला* चौकी प्रभारी तामेश्वरनाथ एवं *उ0नि0  अनिरुद्ध सिंह* चौकी प्रभारी गोला बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर मय हमराही कर्मचारी गण द्वारा सरैया बाईपास से 02 अभियुक्त 1- रामआशीष यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 2 – उपेन्द्र गुप्ता पुत्र सत्यराम गुप्ता निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर को 02 अदद अवैध तमंचा (.315 बोर) व 02 अदद जिन्दा कारतूस (.315 बोर) के साथ गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र के संबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0 616 / 2021 एवं 617 / 2021 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम
1 – रामआशीष यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
2 – उपेन्द्र गुप्ता पुत्र सत्यराम गुप्ता निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरण -*
1 – 02 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर ।
2 – 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
1 – उ0नि0  शैलेन्द्र शुक्ला चौकी प्रभारी तामेश्वरनाथ, उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह चौकी प्रभारी गोला बाजार, का0 वीर बहादुर यादव, का0 विवेक मिश्रा, का0 शुभम कुमार, का0 नितीश कुमार व का0 अमित कुमार यादव ।

Advertisement

Related posts

5 मिनट में पहुँची पीआरवी, दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल

Sayeed Pathan

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रभारी/सहायक डाक मत पत्र अधिकारी के साथ बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय लोक अदालत:: संतकबीरनगर में कुल 22,486 मामले हुए निस्तारित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!