Advertisement
स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

जागरुकता के अभाव में मनोरोग का शिकार होते हैं लोग – सीएमओ

  • मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन
  • जिला अस्पताल के मन कक्ष में होता है मानसिक समस्या का समाधान

संतकबीरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने कहा कि हर वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत मानसिक स्वास्थ्य इकाई के टीम के सदस्यों द्वारा चार अक्टूबर से लेकर के 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता रहा है । इसी कड़ी में 11 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है जिसकी कमी से लोग मनोरोग के शिकार होते रहते हैं और समय पर इलाज के अभाव में वह मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो जाते है

संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एमसीएच विंग के प्रांगण में  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल  तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ मोहन झा द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 76 और 77 में मानसिक स्वास्थ्य के इलाज की व्यवस्था है। सप्ताह के तीन 3 दिन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को ओपीडी चलाई जाती है तथा मन कक्ष में मनोरोग ग्रसित व्यक्तियों की काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी चतुर्वेदी द्वारा मानसिक स्वास्थ संबंधी लक्षणों के विषय में प्रकाश डाला गया तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए मनो रोग से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज के विषय में जानकारी दी गई। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर तन्वंगी मणि शुक्ला द्वारा मनोरोग के विभिन्न लक्षणों पर चर्चा की गई तथा उनसे बचाव के विभिन्न उपायों के विषय में भी बताकर आए हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय के एनसीडी क्लीनिक एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम मे कार्यरत डॉक्टर ए पी गुप्ता, फिजीशियन, स्टाफ नर्स हरिओम सिंह, काउंसलर कुलदीप पासवान, फिजियोथैरेपिस्ट बलवंत त्रिपाठी, जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई से डॉ तन्वंगी मणि शुक्ला क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, अमरेंद्र कुमार साइकाइट्रिक सोशल वर्कर ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर फैजान शेख तथा  हेल्प डेस्क मैनेजर शिवेंद्र तिवारी द्वारा संयोजित किया गया।

Advertisement

पोस्टर प्रतियोगिता में चार प्रतिभागी पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान संकाय से आए हुए छात्रों के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई । इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान कुल 20  प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट चार  प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

Advertisement

प्रशिक्षु मनोविज्ञानियों को दिया गया प्रमाण पत्र

Advertisement

संयुक्त जिला चिकित्सालय के मानसिक स्वास्थ्य विभाग में हीरालाल पीजी कॉलेज मनोविज्ञान संकाय के 4  छात्रों को प्रशिक्षु इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान इन चारो छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न घटकों का प्रशिक्षण दिया गया था। इन प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

Advertisement

Related posts

क्रिकेट टूर्नामेंट में रीलेक्सो डोम्सवेयर टीम हुई विजयी

Sayeed Pathan

जिला पंचायत वार्ड नम्बर 16 से प्रत्याशी शालिनी के प्रतिनिधि ने किया जन सम्पर्क मांगे वोट

Sayeed Pathan

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन कल, 07 मतदेय स्थलों पर होगी वोटिंग,1502 मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला, 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 07 माइक्रों आब्जर्बर की की गयी है तैनाती

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!