आगरा। शुक्रवार दिनांक 5 अप्रैल 2024 को पीस पार्टी ने जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव रईस क़ुरैशी एवं ब्रजप्रान्त अध्यक्ष डॉ जहाँगीर अलवी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा से सुजान सिंह प्रधान को अपना प्रत्याशी घोषित किया।
सुजान सिंह प्रधान अकोला के निवासी हैं एवं पूर्व में प्रधान रह चुके हैं,देहात में हर समाज में बहुत अच्छी पकड़ बताई जा रही है। सुजान सिंह प्रधान ने कहा फतेहपुर सीकरी लोकसभा की जनता अगर मुझ पर विश्वास जताती है तो मैं उनके लिए शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की लोकसभा में पूरी जिम्मेदारी के साथ बात रखूंगा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा को विकास में सभी लोकसभाओं से आगे लेकर जाऊंगा। डॉ जहाँगीर अलवी ने कहा कि एक- दो दिन में ही आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरीकी लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
इस दौरान मौलाना कॉर्डिनेटर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कलीमुल्लाह फ़ैज़ी,ब्रजप्रान्तप सचिव शाहिद मुल्लाजी ,मीडिया प्रभारी मूवीन शाह ,जिला अध्यक्ष रफीक उस्मानी ,महानगर अध्यक्ष शरीफ आजाद कुरेशी, छावनी विधानसभा अध्यक्ष बरकत खान शहर सचिव रहीस अलवी, वार्ड 49 अध्यक्ष जुबैर खान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।