Advertisement
राष्ट्रीयदिल्ली एन सी आर

दिल्ली में “मिशन सन्देश न्यूज़” के प्रदेश कार्यालय का हुआ शुभारंभ

दिल्ली । 2016 से जनता की सेवा के समर्पित मिशन सन्देश परिवार की लगन और कड़ी मेहनत से मंगलवार दिनाँक 19-10-2021 को दिल्ली के लक्ष्मी नगर में अपनी नई टीम के सहयोग से दिल्ली प्रदेश के ब्यूरो कार्यालय का शुभारंभ प्रधान संपादक मोहम्मद सईद पठान के कर कमलों द्वारा किया गया ।

इस मौके पर लंगर के माध्यम से सैकड़ो लोगो को भोजन भी कराया गया इसमें मिशन सन्देश की टीम के साथ आसपास के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,

Advertisement

Advertisement

आपको बतादें की मिशन सन्देश राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र जो यूपी के संत कबीर नगर से 2016 से बिना रुके प्रकाशित हो रहा है, यही नहीं मिशन सन्देश को यूपी के बस्ती मण्डल का पहला डिजिटल प्लेटफार्म होने का भी गौरव प्राप्त है, जो www.missionsandesh.com पर संचालित है, मिशन सन्देश का डिजिटल चैनल जो यूट्यूब पर ऑनलाइन है, जिसमे सिर्फ जरूरी खबरों को ही तरजीह दी जाती है,
मिशन सन्देश के प्रकाशक और संपादक मोहम्मद सईद पठान, जिनके पास 32 वर्षो का पत्रकारिता क्षेत्र में अनुभव भी है, श्री सईद पठान 1989 में गोंडा से प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक त्रिगुट से पत्रकारिता क्षेत्र में कदम रखा था उस समय बस्ती जनपद से ब्यूरो चीफ के रूप में स्वर्गीय जोखन राव अमेडकर रहा करते थे जिन्होंने खलीलाबाद से समाचार संकलन के लिए श्री सईद पठान को अधिकृत किया था, बस पत्रकारिता का सिलसिला चलता रहा और सईद पठान जी कुछ सालों के बाद गुजरात चले गए और वहां भी इनकी पत्रकारिता बोलने लगी थी, दो वर्षों बाद श्री पठान मुम्बई गए और वहाँ भी तीन से चार हिंदी साप्ताहिक एवम दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी खबरों को धार देते रहे ।
लेकिन 2005-06 में पुनः खलीलाबाद आये और फिर अपने इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय के साथ साथ हिंदी दैनिक यूनाइटेड भारत, और दैनिक प्रभात जैसे नामी समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनमानस की सम्यात्मक खबरों को जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन तक पहुचाते रहे, लेकिन इन समाचार पत्रों में पूरी जगह नहीं मिल पाने की वजह से 2016 में अपने द्वारा प्रकाशित एवं संपादित समाचार पत्र मिशन सन्देश की शुरुआत की, धीरे धीरे समाचारों की दुनिया डिज़िटल हो गई इसमें मिशन सन्देश जिले का पहला न्यूज पोर्टल का संचालन शुरू कर दिया गया ।
आज मिशन सन्देश संतकबीर नगर ही नहीं यूपी सहित गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, के समाचार पाठकों तक डिजिटल डेस्क के माध्यम से पहुँच चुका है,

Advertisement

किसका उदाहरण आज दिल्ली में भी डॉ अब्दुल गनी के सहयोग से कार्यालय खोलने का गौरव प्राप्त हुआ,
इस नई शुरुआत में लगभग 15 वर्षो से चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डॉ अब्दुल गनी मिशन सन्देश के लिए एक आशा की किरण हैं, जिनसे मिशन सन्देश परिवार स्वच्छ एवं ईमानदारी की पत्रकारिता एवं अच्छी टीम तैयार करने की उम्मीद करता है ।

इस मौके पर मिशन सन्देश सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे और इन्होंने मिशन सन्देश के निरंतर विकास करते हुए आगे बढ़ने ,और उज्वल भविष्य की कामना की ।

Advertisement

Related posts

मदर टेरेसा फाउंडेशन के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित हुआ एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस, अपने भारत को बनाएंगे विश्वगुरु -:मो.अरशद खान

Sayeed Pathan

भारत ने विकसित किया “कोरोना वायरस” को विघटित करने वाला माइक्रोवेव स्टरलाइजर

Sayeed Pathan

ओमिक्रॉन कितना खतरनाक: जानिए नए वैरिएंट पर दुनियां भर के 8 एक्सपर्ट की राय; वैक्सीन लगवा चुके लोगों के संक्रमित होने की कितनी है संभावना?

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!