Advertisement
संतकबीरनगर

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का चाहते हैं लाभ ? तो विभिन्न ट्रेडों के लिए साक्षात्कार हेतु इस तारीख को यहाँ पर हो उपस्थित

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र राज कुमार शर्मा ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू किया गया है।

योजना के अन्तर्गत परम्परागत कारीगर जैसे नाई, राज मिस्त्री, हलवाई, लोहार, दर्जी, कुम्हार, बढई, के आजीवीका के साधानों को सृदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है। इस हेतु साक्षात्कार कार्यालय- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र संत कबीर नगर में होगा। साक्षात्कार का विवरण ट्रेड के अनुसार निर्धारित किया गया है।

Advertisement

लोहार, नाई एवं राज मिस्त्री ट्रेड हेतुु आवेदको का साक्षात्कार दिनांक 11 नवम्बर 2021 को क्रमशः 11 बजे पूर्वान्ह 02 अपरान्ह एवं 03 बजे अपरान्ह सुनिश्चित किया गया है।, बढ़ई एवं कुम्हार ट्रेड के लिए 12 नवम्बर 2021 को क्रमशः 11 बजे पूर्वान्ह एवं 02 बजे अपरान्ह होगा। इसी प्रकार हलवाई ट्रेड हेतु साक्षात्कार 15 एवं 16 नवम्बर 2021 को 11 बजे पूर्वान्ह एवं दर्जी ट्रेड हेतु साक्षात्कार 17, 18 19 एवं 20 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से होगा।

Advertisement

Related posts

पीआरवी 3306 द्वारा दो पक्षों में मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर की पीआरवी 112 सेवा, चार वर्ष में 58 हजार 974 लोगों की बनी मददगार

Sayeed Pathan

SANTAKBIR NAGAR: डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को दी, होली की शुभकामना एवं बधाई

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!