Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान, दो दर्जन से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर ।  दिनांक 03.12.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य-

*20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता 1 – फूल चन्द्र पुत्र रामलखन 2 – रसियावन पुत्र समझावन निवासीगण मंझरिया पठान थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को क्रमश 10 -10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर क्रमशः मु0अ0सं0 217 /2021 व मु0अ0सं0 218 / 2021 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* हे0कां0 राजेश चौरसिया, हे0कां0 रविशंकर ।
*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 14 अभियुक्त गिरफ्तार*
*• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*• थाना महुली पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*• थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
*• थाना घर्मसिंहवा पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 1484 द्वारा विवाद / मारपीट के दौरान घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल –* पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत पौली से इवेन्ट संख्या 07984 से कालर ने दो पक्षों में विवाद / मारपीट के दौरान 02 व्यक्ति ( लखपति देवी पत्नी इन्द्रेश यादव, रिंकू पुत्र इन्द्रेश निवासी पौली जनपद संतकबीरनगर) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर समय से पहुंचकर मारपीट में दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को जरिये एंबुलेंस 108 से प्रा0 स्वा0 केन्द्र मलौली भेजवाया गया तथा घटना के सबन्ध में थाना धनघटा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर मारपीट में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
*पीआरवी स्टाफ –* आरक्षी मुकेश कुमार यादव, हो0चा0 रामहित ।
*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 74 वाहनो से 55500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया*
आज दिनांक 03.12.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 74 वाहनों से 55500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

जिले के सभी शासकीय/अर्धशासकीय/स्कूल-कॉलेजों के भवनों पर बनेगा,रूफस्टाफ़ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली-: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

प्रयागराज में अतीक अहमद के “वकील विजय मिश्रा” के घर के पास बमबारी, दहशत के बीच जांच में जुटी पुलिस

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!