Advertisement
टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

ग्रामीणों को विद्रोही समझ सुरक्षाबलों ने की फायरिंग 13 की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को लगाई आग:: SIT जांच के आदेश

नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की फायरिंग में कम से कम 13 स्थानीय लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन लोगों के उग्रवादी संगठन NSCN से जुड़े होने की आशंका के चलते सिक्योरिटी फोर्सेस ने फायरिंग की थी, जिसमें इन लोगों की मौत हुई। इस घटना के बाद इलाके में हिंसा फैल गई। सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प भी हुई।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने कहा कि मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। इसकी हाई-लेवल SIT जांच कराई जाएगी। सभी को कानून के हिसाब से न्याय मिलेगा। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Advertisement

ग्रामीणों को विद्रोही समझ लिया गया
रिपोर्ट के मुताबिक एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल तिरु-ओटिंग रोड पर घात लगाकर तैनात थे लेकिन पहचान में गलती के चलते ग्रामीणों को विद्रोही समझ लिया गया। दरअसल, इनपुट में जिस रंग की गाड़ी के बारे में बताया गया था उसी रंग की गाड़ी वहां से गुजरी। जवानों ने गाड़ी को रोकने के लिए कहा लेकिन उसे नहीं रोका गया। इसके बाद सिक्योरिटी फोर्स ने फायरिंग शुरू कर दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को आग लगाई
बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित मजदूर थे, जो काम के बाद एक पिकअप में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को आग लगा दी। गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने में जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisement

अमित शाह बोले- दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘नगालैंड के ओटिंग में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार इसकी हाई-लेवल SIT जांच कराएगी, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।’

Advertisement

Related posts

COVID-19::कोविड-19 का टीका बन जाने से नहीं खत्म होगी महामारी,लम्बे समय तक कोरोना रहेगा इंसानों के संग-:-विशेषज्ञ

Sayeed Pathan

वांछित इनमियाँ दो बदमाशों को पकड़ने में,,मौ थाना पुलिस को मिली सफलता

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती में आ रही बाधाएं खत्म,3 महीने में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया- HC इलाहाबाद का आदेश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!