Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत, स्कूली छात्राओं को थाना कोतवाली खलीलाबाद परिसर का भ्रमण कराया गया  

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर के निर्देशन में स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत स्कूली छात्राओं को थाना कोतवाली खलीलाबाद परिसर का भ्रमण कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में संचालित स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत आज दिनांक 20.09.2021 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमिला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर की छात्राओं को कोतवाली खलीलाबाद का भ्रमण करवाया गया ।

Advertisement

वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश मिश्रा व म0उ0नि0  प्रतिभा सिंह द्वारा बच्चों में टीम भावना की महत्ता, टीम भावना के स्वरुप एवं गुण तथा टीम भावना को प्राप्त करने के प्रकार के बारे में बताया गया व जीवन में अनुशासन एवं स्वअनुशासन के महत्वों के बारें में बताया गया तथा छात्र / छात्राओं को धैर्य, साहस और आत्मविश्वास के साथ विकट परिस्थियों में निपटने की सलाह दिया गया ।

Advertisement

छात्राओं को महिला थाना की समस्त कार्यवाहियों से अवगत कराया गया जिनमें कोविड़ हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, थानाध्यक्ष कक्ष, महिला थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों का भ्रमण करवाया गया तथा उन्हें महिलाओं तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों से बचाव व इससे सम्बन्धित कानूनों व हेल्प लाइन नम्बरों 1090, 1076/ 108 / 112, साइबर से संबन्धि अपराध की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 155260 आदि नंबरों, सीसीटीएनएस, एफआईआर के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी । इस दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमिला की प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर BSA ऑफिस का बाबू, 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Sayeed Pathan

यूपी बोर्ड :: परीक्षा के प्रथम दिन डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा नकल करने और कराने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: 15 फरवरी से चलेगा तीन दिवसीय माप अप अभियान, 8.51 लाख बच्‍चों को दवा खिलाने का लक्ष्‍य:-सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!